बिलासपुर/गौरेला पेंड्रा (पब्लिक फोरम)। पाली तानाखार और मरवाही विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक रामदयाल उइके के पिता कुंजल सिंह उइके का 2 दिसंबर (मंगलवार) को बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया। वे लगभग 93 वर्ष के थे।
उनके निधन की खबर मिलते ही परिजनों, शुभचिंतकों और ग्रामवासियों में शोक की लहर दौड़ गई। स्थानीय क्षेत्र में गहरे दुख की छाया है।
कुंजल सिंह उइके का अंतिम संस्कार 3 दिसंबर (बुधवार) को उनके गृह ग्राम बोकरामुड़ा-बस्तीबगरा (गौरेला पेंड्रा) स्थित पारिवारिक मुक्तिधाम में संपन्न हुआ। अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और राजनीतिक हस्तियां शामिल हुईं।
पूर्व विधायक रामदयाल उइके के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए क्षेत्रवासियों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।






Recent Comments