back to top
शुक्रवार, दिसम्बर 5, 2025
होमआसपास-प्रदेशकोरबा: पत्रकार सुरक्षा सेवा समिति की बैठक में उठाई गई पत्रकारों की...

कोरबा: पत्रकार सुरक्षा सेवा समिति की बैठक में उठाई गई पत्रकारों की सुरक्षा और ग्रामीण विकास की आवाज

कोरबा (पब्लिक फोरम)। कोरबा जिले में बुधवार, 3 दिसंबर 2025 को शाम 4 बजे ओल्ड दुर्गा पूजा पंडाल, जयप्रकाश कॉलोनी स्थित शिव मंदिर के समीप पत्रकार सुरक्षा सेवा समिति जिला कोरबा की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद वर्मा और प्रदेश अध्यक्ष नवीन सिंह राजपूत के समर्थन में वरिष्ठ पत्रकार भुवन लाल नेताम एवं प्रदेश सचिव डॉ. यादव सहित जिले और ग्रामीण अंचल के अनेक पत्रकार उपस्थित रहे।

बैठक में तरुण मिश्रा, भूपेंद्र साहू, तुलसी झरिया, सुशील तिवारी, सुदीप नंदी, अमरेंद्र द्विवेदी, मुरली साहू, अनिमेष सरकार, रजनी चौहान, श्याम पटेल, दीपक कुमार, मोहन जी और सुनील मिश्रा जैसे पत्रकार शामिल हुए। सभी उपस्थित पत्रकारों ने एक-दूसरे का परिचय किया और संगठन के उद्देश्यों पर चर्चा की।

संगठन का उद्देश्य और महत्व
शारदा शंकर पांडे ने संगठन के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा, “आज हम पत्रकार सुरक्षा सेवा समिति के इस महत्वपूर्ण मंच पर एक ऐसे विषय पर बात करने एकत्र हुए हैं, जो केवल हमारे पेशे का ही नहीं, बल्कि लोकतंत्र के भविष्य का भी प्रश्न है। जब पत्रकार सुरक्षित होता है, तभी समाज सच के साथ खड़ा होता है।”

उन्होंने आगे कहा कि संगठन का उद्देश्य ग्रामीण अंचल की पत्रकारिता को मजबूत करते हुए ग्रामीणों को उनका हक दिलाना है। “सबसे अधिक ग्रामीण अंचल के लोगों के साथ भ्रष्टाचार, धोखाधड़ी, घूसखोरी और सूदखोरी जैसे मामले देखे जाते हैं। पंचायत स्तर पर होने वाले घोटालों पर लगाम कसना अत्यंत आवश्यक है ताकि ग्रामीण, किसान, आदिवासी और मूल निवासियों को उनका हक मिल सके,” उन्होंने कहा।

पत्रकारिता की चुनौतियां
पीपुल्स मीडिया समूह के संयोजक वरिष्ठ पत्रकार भुवन लाल नेताम ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा, “आज का दौर चुनौतियों से भरा है। अवैध दबाव, राजनीतिक और कॉर्पोरेट हस्तक्षेप, सत्ता का दुरुपयोग, फर्जी मुकदमे और सोशल मीडिया पर सुनियोजित ट्रोलिंग- ये सब मिलकर पत्रकारिता की स्वतंत्रता पर एक अदृश्य लेकिन बेहद खतरनाक हमला कर रहे हैं।”

उन्होंने बताया कि पत्रकार सुरक्षा सेवा समिति केवल एक संगठन नहीं, बल्कि वह सामूहिक कवच है जो हर पत्रकार को इस संघर्ष में ताकत देता है। “हमारा उद्देश्य स्पष्ट है- सुरक्षा, सम्मान और न्याय। सुरक्षा ताकि कोई भी पत्रकार खबर लिखते समय डर महसूस न करे। सम्मान ताकि समाज समझे कि पत्रकारिता कोई नौकरी नहीं, एक जिम्मेदारी है। और न्याय ताकि किसी भी दमन, उत्पीड़न या अन्याय के खिलाफ पत्रकार अकेला न पड़े।”

एकजुटता का आह्वान
पत्रकारों से एकजुटता का आह्वान करते हुए श्री नेताम ने कहा कि “यह समिति हमसे सिर्फ सदस्यता ही नहीं, बल्कि एकजुटता भी मांगती है। यह समय अपनी आवाज को मजबूत करने का है। जो सच के लिए लिखता है, उसे सुरक्षा भी सच की तरह ठोस मिलनी चाहिए।”

पत्रकार सुरक्षा सेवा समिति जिला कोरबा का उद्देश्य ग्रामीणों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना और पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाना है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments