कोरबा (पब्लिक फोरम)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) जिला कोरबा ने प्रख्यात पत्रकार, लेखक और जनपक्षीय चिंतक ललित सुरजन (22 जुलाई 1946 – 2 दिसंबर 2020) को उनकी पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर जिला सचिव कामरेड पवन कुमार वर्मा, सहसचिव कामरेड अनुप कुमार सिंह, सहसचिव कामरेड धर्मा राव तथा कोषाध्यक्ष कामरेड धर्मेंद्र तिवारी द्वारा संयुक्त प्रेस बयान जारी किया गया।
भाकपा नेताओं ने कहा कि ललित सुरजन न केवल पत्रकारिता जगत का एक प्रतिष्ठित नाम थे, बल्कि सामाजिक न्याय, लोकतांत्रिक मूल्यों और जनपक्षीय संघर्षों के दृढ़ अग्रदूत भी रहे। उन्होंने पत्रकारिता को सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि सामाजिक परिवर्तन का औजार बनाया। अपनी तेवरदार और संवेदनशील लेखनी के माध्यम से वे लगातार समाज के वंचित वर्गों, पीड़ितों और मेहनतकश जनता की आवाज उठाते रहे।
नेताओं ने बताया कि श्री सुरजन ने प्रगतिशील पत्रकारिता को समृद्ध करने के साथ ही छत्तीसगढ़ में साहित्यिक-सांस्कृतिक आंदोलनों को नई दिशा दी। वे प्रगतिशील लेखक संघ, छत्तीसगढ़ हिंदी साहित्य सम्मेलन, और विश्व शांति एवं एकजुटता मंच जैसे संगठनों से लंबे समय तक सक्रिय रूप से जुड़े रहे तथा इन मंचों के माध्यम से रचनात्मक और लोकतांत्रिक हस्तक्षेप करते रहे।
ललित सुरजन ने अनेक युवा प्रतिभाओं को पत्रकारिता और साहित्य में आगे बढ़ने के अवसर दिए तथा उन्हें सम्मानजनक पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। भाकपा नेताओं ने कहा कि उनकी वैचारिक प्रतिबद्धता, मानवीय दृष्टि और जनसरोकारों से जुड़ा चिंतन आज भी मार्गदर्शक की तरह मौजूद है।
पुण्यतिथि के अवसर पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद, कोरबा ने उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि सामाजिक न्याय और सच्ची पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता हमेशा प्रेरणा देती रहेगी।





Recent Comments