back to top
मंगलवार, दिसम्बर 2, 2025
होमआसपास-प्रदेशवर्चुअल डाक अदालत 2 दिसम्बर को उपभोक्ताओं की शिकायतों का होगा त्वरित...

वर्चुअल डाक अदालत 2 दिसम्बर को उपभोक्ताओं की शिकायतों का होगा त्वरित समाधान

रायगढ़ (पब्लिक फोरम)। भारतीय डाक विभाग अपने ग्राहकों को बेहतर और सुगम सेवाएं प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसके बावजूद कई बार विभिन्न कारणों से डाक सेवाओं में कुछ कमियाँ सामने आती हैं, जिनके समाधान हेतु विभाग समय-समय पर डाक अदालत का आयोजन करता है।

इसी क्रम में रायगढ़ संभाग द्वारा 2 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे वर्चुअल डाक अदालत का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम अधीक्षक डाकघर कार्यालय, कोतरा रोड, कॉमर्स कॉलेज के पास, रायगढ़ में होगा। जिसमें विभागीय अधिकारी उपभोक्ताओं से काउंटर सेवा, बचत बैंक, मनी ऑर्डर, स्पीड पोस्ट, डाक जीवन बीमा सहित विभिन्न सेवाओं से संबंधित समस्याओं पर चर्चा करेंगे तथा उनका त्वरित निपटान करेंगे।

डाक सेवा से जुड़ी शिकायतें दर्ज कराने के इच्छुक उपभोक्ता अपनी समस्या का पूर्ण विवरण-शिकायतकर्ता का नाम, पता एवं मोबाइल नंबर सहित 02 दिसम्बर या उससे पूर्व अधीक्षक डाकघर, रायगढ़ संभाग कोतरा रोड, कॉमर्स कॉलेज के पास, रायगढ़ के पते पर भेज सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments