कोरबा/बालकोनगर (पब्लिक फोरम)। कोरबा जिले के ग्राम नवगवाँ निवासी और पूर्व बालको कर्मी गेंदराम राठौर (निजी संख्या 06809), जो क्रेन प्रचालक के पद पर फैब्रिकेशन,फाउंड्री शॉप विभाग में कार्यरत रहे थे, का आज भुवनेश्वर में उपचार के दौरान निधन हो गया। परिवार और परिचितों के अनुसार वे बीते कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे और बेहतर चिकित्सा के लिए उन्हें भुवनेश्वर ले जाया गया था।
18 नवंबर को गांव में होगा अंतिम संस्कार
परिजनों ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार 18 नवंबर को पैतृक ग्राम नवग वाँ में किया जाएगा। परिजनों, सहकर्मियों और ग्रामीणों में इस खबर से गहरा शोक व्याप्त है। गांव में उनके सामाजिक योगदान और शांत स्वभाव को याद करते हुए लोग दुख व्यक्त कर रहे हैं।
गेंदराम राठौर अपने पीछे दो पुत्र – हेमंत राठौर, प्रशांत राठौर, एक पुत्री – रजनी राठौर सहित पूर्ण परिवार छोड़ गए हैं। वे हमेशा मिलनसार, जिम्मेदार और सहानुभूति से भरे व्यक्ति थे, जिनकी कमी परिवार और समुदाय दोनों को लंबे समय तक महसूस होगी।
BALCO के पूर्व सहकर्मियों ने राठौर को एक मेहनती और अनुशासित कर्मचारी के रूप में याद किया। वहीं ग्रामीणों ने कहा कि उनका स्वभाव सरल और सहयोगी था, जिसकी वजह से वे सभी के प्रिय थे। उनके निधन ने पूरे क्षेत्र में शोक का वातावरण बना दिया है।






Recent Comments