back to top
रविवार, नवम्बर 16, 2025
होमआसपास-प्रदेश“एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के संकल्प के साथ कोरबा में 13 नवंबर...

“एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के संकल्प के साथ कोरबा में 13 नवंबर को निकलेगा ‘यूनिटी मार्च’: राष्ट्रीय एकता के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने की तैयारी पूर्ण

कोरबा (पब्लिक फोरम)। देश के लौह पुरुष और प्रथम उपप्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर कोरबा नगर में “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के संकल्प के साथ ‘यूनिटी मार्च’ का भव्य आयोजन 13 नवम्बर, गुरुवार को किया जाएगा। यह आयोजन भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय तथा छत्तीसगढ़ शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग के निर्देशानुसार, कलेक्टर अजीत वसंत के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।

इस राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय एकता, देशभक्ति और कर्तव्यनिष्ठा की भावना को सशक्त करना है। आयोजन में जिलेभर से हजारों नागरिकों, विद्यार्थियों, समाजसेवियों और जनप्रतिनिधियों के शामिल होने की संभावना है।

कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद राजा देवेंद्र प्रताप सिंह, छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री (वाणिज्य एवं उद्योग, सार्वजनिक उपक्रम, आबकारी एवं श्रम विभाग) लखन लाल देवांगन, विधायकगण, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष, विभिन्न सामाजिक संगठन, स्वयंसेवी संस्थाएं, माय भारत, एनएसएस, एनसीसी, स्काउट्स एवं गाइड्स, खेल संघों के प्रतिनिधि तथा स्कूल-कॉलेजों के छात्र-छात्राएं उत्साहपूर्वक भाग लेंगे।

यूनिटी मार्च का शुभारंभ प्रातः 9 बजे 15 ब्लॉक स्थित पटेल सामुदायिक भवन से किया जाएगा। यात्रा ट्रांसपोर्ट नगर चौक, सीएसईबी चौक, अटल परिसर, जैन मंदिर बुधवारी, महाराणा प्रताप चौक, घंटाघर, सुभाष चौक से होते हुए कोसाबाड़ी स्थित लालबहादुर शास्त्री चौक में संपन्न होगी। पूरे मार्ग पर नागरिकों द्वारा प्रतिभागियों का स्वागत किया जाएगा।

जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग, कोरबा ने जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, शहीद परिवारों, बुद्धिजीवियों, जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों से इस ‘यूनिटी मार्च’ में सक्रिय भागीदारी का आग्रह किया है। विभाग का उद्देश्य है कि इस यात्रा के माध्यम से सरदार पटेल के राष्ट्रीय एकता, अखंडता और समरसता के संदेश को समाज के हर वर्ग तक पहुँचाया जा सके।

इस आयोजन को लेकर जिला प्रशासन और युवा संगठनों में व्यापक उत्साह देखा जा रहा है। शहर के प्रमुख चौराहों को तिरंगों और एकता के नारों से सजाया गया है। युवाओं में ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के इस जनसंदेश को जीवंत करने का जोश स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments