कोरबा (पब्लिक फोरम)। जिला सेनानी कार्यालय, नगरसेना कोरबा द्वारा पुराने एवं निष्प्रयोज्य सामानों की नीलामी आगामी 28 नवंबर को की जाएगी। यह नीलामी होमगार्ड लाइन, रजगामार रोड स्थित नगरसेना कार्यालय परिसर में सुबह 11 बजे से प्रारंभ होगी।
कार्यालय के अनुसार, नीलामी ‘लॉट में, जैसी है जहां है जितनी है’ के आधार पर की जाएगी। इसमें नगरसेना के जवानों की पुरानी वर्दियां, उपकरण और अन्य उपयोग से बाहर सामग्रियां शामिल होंगी। नीलामी में रखी गई वस्तुओं में फुलपेंट, कमीज, टोपी, टोपी बैज, कंधा बैज, जूते, मोजे, कंबल, दरी, जर्सी, अंगोला, शर्ट, बेल्ट, बेल्ट लेदर, मच्छरदानी, बरसाती, ग्राउण्ड सीट, व्हिसिल, थाली, गिलास, बूट ब्रश, पंखा, सबमर्सिबल मोटर समेत अन्य अनुपयोगी वस्तुएं शामिल हैं।
नीलामी प्रक्रिया एक ही सत्र में संपन्न की जाएगी। इच्छुक खरीदार 27 नवंबर तक नगरसेना कार्यालय, कोरबा में पहुंचकर नीलामी सामग्रियों का अवलोकन कर सकेंगे। नीलामी में भाग लेने के लिए प्रत्येक खरीदार को एक हजार रुपये प्रतिभूति राशि के रूप में पहले से जमा करनी होगी।
जिन प्रतिभागियों की बोली स्वीकृत नहीं होगी, उन्हें यह राशि वापस कर दी जाएगी। वहीं, उच्चतम बोलीदाता को पर्यवेक्षक अधिकारी द्वारा बोली स्वीकृत किए जाने पर उसी दिन पूरी राशि जमा कर सामग्रियों को उठाना होगा।
नीलामी प्रक्रिया की अंतिम स्वीकृति अथवा अस्वीकृति का अधिकार नीलामी समिति के पास सुरक्षित रहेगा।
यह नीलामी नगरसेना के पुराने और अप्रयोज्य संसाधनों के पुनः उपयोग की दिशा में एक पारदर्शी पहल मानी जा रही है, जिससे न केवल पुराने सामानों का सदुपयोग संभव होगा बल्कि सरकारी संपत्ति का समुचित प्रबंधन भी सुनिश्चित किया जा सकेगा।





Recent Comments