back to top
रविवार, नवम्बर 16, 2025
होमआसपास-प्रदेशराज्योत्सव एवं रजत जयंती महोत्सव के शुभारंभ पर वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने...

राज्योत्सव एवं रजत जयंती महोत्सव के शुभारंभ पर वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने 830 हितग्राहियों को शौचालय निर्माण की स्वीकृति पत्र किए वितरित

रायगढ़(पब्लिक फोरम)। प्रदेश के वित्त मंत्री एवं रायगढ़ विधायक ओ.पी.चौधरी ने राज्य के 25वें स्थापना दिवस पर आयोजित राज्योत्सव एवं रजत जयंती महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर रायगढ़ में स्वच्छ संकल्प अभियान 2025 के तहत व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के लिए 830 हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए।
            कार्यक्रम रायगढ़ के शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में आयोजित किया गया, जहां तीन दिवसीय राज्योत्सव का आयोजन 2 से 4 नवम्बर तक किया जा रहा है। वित्त मंत्री चौधरी ने राज्योत्सव शुभारंभ के दौरान राज्योत्सव  स्थल पर लगे विभिन्न विभागों के प्रदर्शनी स्टॉलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के स्टॉल में उपस्थित हितग्राहियों से संवाद करते हुए उन्हें व्यक्तिगत शौचालय निर्माण की स्वीकृति पत्र प्रदान किए। उन्होंने प्रतीकात्मक रूप से 10 हितग्राहियों को मंच से स्वीकृति आदेश भी वितरित किए और सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया।
               वित्त मंत्री श्री चौधरी ने स्वच्छता सेल्फी पॉइंट पर जाकर स्वच्छता का संदेश देते हुए सेल्फी ली और कहा कि रायगढ़ जिला स्वच्छता अभियान में निरंतर उत्कृष्ट कार्य कर रहा है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि स्वच्छ रायगढ़, स्वस्थ रायगढ़ के संकल्प को हर घर तक पहुंचाया जाए। राज्योत्सव के पहले दिन बड़ी संख्या में नागरिक, जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे। लाभार्थियों ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में भाग लेते हुए स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
               इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री दीपक सिदार, सभापति श्री डिग्रीलाल साहू, नगर पालिका अध्यक्ष श्री कमल गर्ग, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सुषमा खलखो, जनपद पंचायत रायगढ़ अध्यक्ष श्रीमती सुजाता चौहान, पुसौर जनपद अध्यक्ष श्रीमती हेमलता चौहान, श्री अरूणधर दीवान, श्री श्रीकांत सोमावार, श्री सुभाष पांडेय, श्री विकास केडिया, श्रीमती पूनम सोलंकी, श्री गोपाल अग्रवाल, श्री बृजेश गुप्ता, श्री जतीन साव, श्री पवन शर्मा, श्री बलबीर शर्मा, श्री अशोक अग्रवाल, कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल, डीएफओ श्री अरविंद पीएम, तथा सीईओ जिला पंचायत श्री अभिजीत बबन पठारे सहित विभागों के अधिकारी, जनपद सदस्य, नगर निगम प्रतिनिधि तथा स्वच्छ भारत मिशन के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। राज्योत्सव स्थल पर लगे स्थानीय उत्पादों, स्व-सहायता समूहों और सरकारी योजनाओं की झलकियां दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बनीं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments