back to top
रविवार, नवम्बर 16, 2025
होमआसपास-प्रदेशदसवीं-बारहवीं पास विद्यार्थियों के सपनों को फाउंडेशन से मिलेगी उड़ान

दसवीं-बारहवीं पास विद्यार्थियों के सपनों को फाउंडेशन से मिलेगी उड़ान


रायगढ़(पब्लिक फोरम) । जिले के जरूरतमंद और मेधावी विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के सपनों को साकार करने के लिए अब राज्य शासन द्वारा विशेष रूप से छात्रवृत्ति का प्रावधान किया है। रायगढ जिले में राज्य शासन के निर्देश पर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करने वाले अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने विशेष छात्रवृत्ति योजना शुरू की है। इस योजना के माध्यम से ऐसे विद्यार्थी, जिन्होंने कक्षा 10वीं या 12वीं की परीक्षा किसी शासकीय विद्यालय से नियमित छात्र के रूप में उत्तीर्ण की है, उन्हें स्नातक या डिप्लोमा पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने पर वार्षिक 30 हजार रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। यह राशि विद्यार्थियों की ट्यूशन फीस और शिक्षा से जुड़े अन्य खर्चों के लिए उपयोग की जा सकेगी।
            कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी ने आज समय-सीमा की बैठक में इस योजना की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि जिले के पात्र विद्यार्थियों को इस योजना की जानकारी अधिक से अधिक दी जाए, ताकि कोई भी जरूरतमंद छात्रा इस अवसर से वंचित न रहे। उन्होंने अधिकारियों को व्यापक प्रचार-प्रसार कर पात्र विद्यार्थियों को आवेदन हेतु प्रेरित करने और उन्हें आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
            छात्रवृत्ति आवेदन की प्रक्रिया पूर्णतः निःशुल्क रखी गई है। प्रथम चरण में आवेदन 10 से 30 सितंबर 2025 तक स्वीकार किए गए हैं, जबकि दूसरा चरण 10 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक चलेगा। इच्छुक छात्राएं निर्धारित समयावधि में ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकती हैं। इसके लिए फाउंडेशन की वेबसाइट  https://azimpremjifoundation-org/what&we&do/education/azim&premji&scholarship/  पर जाकर पंजीकरण किया जा सकता है। आवेदन के साथ पासपोर्ट साइज फोटो (छः माह से पुराना न हो), हस्ताक्षर, आधार कार्ड, बैंक खाता विवरण, कक्षा 10वीं व 12वीं की मूल अंकसूची तथा प्रवेश का प्रमाणपत्र (बोनाफाइड या फीस रसीद) संलग्न करना आवश्यक है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments