back to top
रविवार, अक्टूबर 26, 2025
होमआसपास-प्रदेशफोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों की मुद्रण हेतु न्यूनतम दर निर्धारण हेतु समिति गठित

फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों की मुद्रण हेतु न्यूनतम दर निर्धारण हेतु समिति गठित

कोरबा(पब्लिक फोरम) ।
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कोरबा जिले के सभी विधान सभा क्षेत्र के समस्त मतदान केन्द्रों के फोटोयुक्त मतदाता सूचियों की मूल प्रतियां एवं पूरक सूचियों का मुद्रण लेजर प्रिंटिंग का कार्य करने हेतु छ0ग0 भंडार क्रय नियम 2022 में निहित प्रावधान अनुसार खुली निविदा 17 नवंबर 2025 को दोपहर 03 बजे तक आमंत्रित की गई है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजीत वसंत द्वारा जारी निविदा शर्तों के तहत फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों की मुद्रण के लिए न्यूनतम दर निर्धारण हेतु 06 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। अपर कलेक्टर (वित्त) कोरबा समिति के अध्यक्ष होंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी को सदस्य सह सचिव और जिला कोषालय अधिकारी, जिला वाणिज्यकर अधिकारी, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र एवं कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग कोरबा को समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments