back to top
मंगलवार, अक्टूबर 14, 2025
होमआसपास-प्रदेशविश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

रायगढ़घरघोड़ा(पब्लिक फोरम) । छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ अध्यक्ष/ प्रधान जिला न्यायाधीश श्री जितेंद्र जैन एवं श्री शहाबुद्दीन कुरैशी तालुका अध्यक्ष/विशेष न्यायाधीश (FTSC Pocso) घरघोड़ा के मार्गदर्शन में एवं श्री अभिषेक शर्मा जिला अपर सत्र न्यायाधीश जी के तत्वाधान में तथा डालसा रायगढ़ सचिव के परिपालन में थाना पूंजीपथरा ,तमनार एवं घरघोड़ा के पैरालीगल वालिंटियर बालकृष्ण, टीकम सिदार तथा लवकुमार चौहान के द्वारा घरघोड़ा में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लोगों को बताया गया कि 10 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर आयोजित करना एक महत्वपूर्ण कदम है जिससे लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और उन्हें अपने अधिकारों और उपचार की सुविधाओं के बारे में जानकारी दिया जाता है।
शिविर में बताया गया कि मानसिक स्वास्थ्य देखभाल अधिनियम, 2017 के तहत मानसिक रोगियों को कई कानूनी अधिकार दिए गए हैं, जिनमें मुफ्त कानूनी सहायता, उपचार का अधिकार और शिकायत दर्ज कराने का अधिकार शामिल है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी मानसिक स्वास्थ्य संबंधी सहायता के लिए टोल-फ्री नंबर 14416 या 1-800-891-4416 के बारे में जानकारी दी गई। शुक्रवार को आयोजित शिविर में नालसा योजना मानसिक रूप से बीमार और मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए विधिक सेवाएं योजना 2015 के विषय पर जानकारी दिया गया।नालसा आशा-जागरूकता, समर्थन, सहायता, और कार्यवाही मानक संचालन प्रक्रिया-बाल विवाह से मुक्ति की ओर अग्रसर योजना, निशुल्क कानूनी सहायता, भरण पोषण, पोक्सो अधिनियम, पीसी एवं पीएनडीटी अधिनियम, एनडीपीएस अधिनियम, रायगढ़ पुलिस द्वारा संचालित साईबर जनजागरूकता अभियान 2025 के तहत पर्चे बांट कर लोगों को साइबर अपराध से बचने के उपाय बताए गए तथा नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 एवं आगामी नेशनल लोक अदालत 13 नवंबर का प्रचार प्रसार किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments