गरीबों के मासिक राशन में चने की आपूर्ति बहाल करने की मांग तेज: सीपीआई व महिला संगठन ने किया विरोध
कोरबा (पब्लिक फोरम)। गरीब नागरिकों के मासिक राशन से चना गायब होने के मुद्दे पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) जिला परिषद कोरबा एवं छत्तीसगढ़ महिला संगठन (एन.एफ.आई.डब्ल्यू.) ने संयुक्त रूप से जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा है। संगठनों ने आरोप लगाया है कि पिछले कई महीनों से शासकीय राशन वितरण में गरीब परिवारों को चना नहीं मिल रहा है, जबकि यह राशन का नियमित हिस्सा हुआ करता था।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि क्षेत्र के अनेक गरीब उपभोक्ताओं ने इसकी शिकायत करते हुए बताया कि उनके राशन थैले से लगातार चना गायब है। जब इस संबंध में जानकारी लेने का प्रयास किया गया, तो कहीं से भी चना वितरण का रिकॉर्ड या जानकारी नहीं मिल सकी। इससे वितरण प्रणाली में गड़बड़ी या जालसाजी की संभावना प्रबल प्रतीत होती है।
सीपीआई और महिला संगठन ने प्रशासन से मांग की है कि चना आपूर्ति में हुई अनियमितताओं की तत्काल जांच की जाए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो। साथ ही, गरीब जनता को नियमित रूप से चना उपलब्ध कराने की व्यवस्था तुरंत बहाल की जाए।
संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने इस मुद्दे पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की, तो वे आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
ज्ञापन सौंपने के दौरान भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कामरेड पवन कुमार वर्मा, सहसचिव अनूप सिंह, जिला परिषद सदस्य एस.के. सिंह, छत्तीसगढ़ महिला संगठन (एन.एफ.आई.डब्ल्यू.) की राज्य सहसचिव विजयलक्ष्मी चौहान, जिला अध्यक्ष मीना यादव और जिला सचिव हेमा चौहान उपस्थित थीं।
Recent Comments