कोरबा (पब्लिक फोरम)। जिला खनिज न्यास मद (District Mineral Foundation – DMF) अंतर्गत संचालित महतारी एक्सप्रेस एम्बुलेंस सेवा में इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (ईएमटी) पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला कोरबा द्वारा विज्ञापन जारी किया गया है।
जारी विज्ञापन (पत्र क्रमांक डी.एम.एफ./2025/10532, दिनांक 08.10.2025) के अनुसार कुल 14 संविदा पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें अनारक्षित वर्ग के लिए 5 पद, अनुसूचित जाति के लिए 1 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 2 पद तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 6 पद निर्धारित किए गए हैं।
इन पदों के लिए पात्र और इच्छुक अभ्यर्थियों से 24 अक्टूबर 2025 की शाम 5 बजे तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन की शर्तें, पात्रता, आयु सीमा, वेतनमान और अन्य विवरण मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला कोरबा के सूचना पटल पर देख सकते हैं।
इसके साथ ही विस्तृत जानकारी और आवेदन प्रपत्र कोरबा जिले की शासकीय वेबसाइट www.korba.gov.in पर भी उपलब्ध है।
महतारी एक्सप्रेस योजना छत्तीसगढ़ सरकार की एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवा योजना है, जिसके अंतर्गत प्रसूता महिलाओं एवं नवजात शिशुओं को आपातकालीन चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जाती है। इन सेवाओं के संचालन में प्रशिक्षित ईएमटी कर्मियों की भूमिका अत्यंत अहम मानी जाती है।
जिला प्रशासन का कहना है कि योग्य स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता देते हुए पारदर्शी तरीके से भर्ती की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
Recent Comments