back to top
रविवार, सितम्बर 28, 2025
होमUncategorisedजल जीवन मिशन: अधूरे कार्य शीघ्र पूर्ण करें और पूर्ण कार्यों का...

जल जीवन मिशन: अधूरे कार्य शीघ्र पूर्ण करें और पूर्ण कार्यों का करायें सत्यापन – कलेक्टर अजीत वसंत

कोरबा (पब्लिक फोरम)। कलेक्टर अजीत वसंत ने आज लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (पीएचई) विभाग की समीक्षा बैठक लेते हुए जल जीवन मिशन अंतर्गत चल रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जिले में स्वीकृत सभी कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जाए।

कलेक्टर ने कहा कि जिन ग्रामों में कार्य पूर्ण हो चुके हैं, उनका तत्काल सत्यापन कर यह सुनिश्चित किया जाए कि ग्रामीणों को समय पर शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके। वहीं, जिन स्थानों पर कार्य अधूरे हैं, उनमें तेजी लाकर प्रगति दर्ज की जाए।

बैठक में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन से जुड़े बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। कलेक्टर ने एकल ग्राम एवं समूह नलजल प्रदाय योजनाओं की समीक्षा की। विशेषकर पोड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक अंतर्गत एतमानगर मल्टीविलेज जल आपूर्ति योजना पर ध्यान केंद्रित करते हुए उन्होंने पाइपलाइन बिछाने के कार्य में तेजी और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने सोलर पंप आधारित मिनी जल प्रदाय योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली और स्रोत निर्माण कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण करने पर बल दिया। साथ ही पानी टंकी निर्माण, सोलर ड्यूल पंप स्थापना और संबंधित तकनीकी कार्यों को भी गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए।

बैठक में कलेक्टर ने धार्मिक स्थलों पर पेयजल व्यवस्था का भी उल्लेख किया। उन्होंने मां मड़वारानी मंदिर एवं मां मातिनदाई मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए पाइपलाइन बिछाने के स्वीकृत कार्यों की समीक्षा करते हुए समयबद्ध और गुणवत्ता युक्त कार्य सुनिश्चित करने को कहा।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ दिनेश कुमार नाग, पीएचई विभाग के कार्यपालन अभियंता रमन कुमार उरांव, जल संसाधन विभाग तथा क्रेडा के अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments