back to top
रविवार, सितम्बर 28, 2025
होमआसपास-प्रदेश1857 के वीर शहीद सीताराम कंवर की स्मृति में कटघोरा रामपुर चौक...

1857 के वीर शहीद सीताराम कंवर की स्मृति में कटघोरा रामपुर चौक पर आधार स्तंभ व मूर्ति स्थापना: 9 अक्टूबर को मुख्यमंत्री करेंगे शिलान्यास

कोरबा/कटघोरा (पब्लिक फोरम)। 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के वीर सेनानी एवं आदिवासी समाज के गौरव शहीद सीताराम कंवर की स्मृति में कटघोरा-अंबिकापुर मार्ग पर स्थित ग्राम पंचायत रामपुर चौक (चकचकवा) में आधार स्तंभ और मूर्ति स्थापना की तैयारी तेज हो गई है। इस ऐतिहासिक अवसर के शिलान्यास हेतु कंवर आदिवासी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से सौजन्य भेंट कर विस्तृत चर्चा की।

बैठक में समाज की भावनाओं और विषय की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने आगामी 9 अक्टूबर 2025 को, जो शहीद सीताराम कंवर जी की जयंती है, अपने कर कमलों से आधार स्तंभ निर्माण एवं मूर्ति शिलान्यास करने की सहमति प्रदान की।

कंवर आदिवासी समाज के केंद्रीय अध्यक्ष छत्रपाल सिंह कंवर के नेतृत्व में बड़ी संख्या में वरिष्ठजनों (सियान) और युवा प्रभाग के सदस्यों ने इस मांग को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा। मुख्यमंत्री द्वारा सहमति मिलने पर पूरे आदिवासी समुदाय में हर्ष का माहौल है और आयोजन की तैयारी जोर-शोर से शुरू हो चुकी है।

गौरतलब है कि यह चौक लंबे समय से शहीद सीताराम कंवर चौक के नाम से विख्यात है। वर्ष 2017 में ग्राम पंचायत रामपुर की विशेष ग्राम सभा में उपस्थित ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से चौक का नामकरण शहीद सीताराम कंवर के नाम पर करने का प्रस्ताव पारित किया था। उस समय अंबिकापुर-कोरबा राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण का कार्य प्रस्तावित था, जो वर्तमान में निर्माणाधीन है।

कोरोना महामारी और अन्य कारणों से आधार स्तंभ निर्माण और मूर्ति स्थापना का कार्य वर्षों तक अटका रहा। अब जब मुख्यमंत्री ने स्वयं शिलान्यास करने की सहमति दी है, तो यह पहल न केवल कंवर आदिवासी समाज बल्कि पूरे आदिवासी समुदाय के लिए गर्व और सम्मान का विषय है।

इस आयोजन के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम के भूले-बिसरे आदिवासी नायकों के योगदान को नई पीढ़ी तक पहुँचाने और समाज में जागरूकता बढ़ाने का प्रयास भी होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments