कोरबा (पब्लिक फोरम)।
कोरबा जिले में गौधाम संचालन के लिए इच्छुक स्वयंसेवी संस्थाओं, एनजीओ एवं गौशालाओं से ‘‘रुचि की अभिव्यक्ति’’ 30 सितंबर 2025 दोपहर 3 बजे तक आमंत्रित की गई है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि गौधाम में केवल निराश्रित, घुमन्तु गौवंशीय पशुओं तथा जब्त किए गए गौवंशीय पशुओं को ही विस्थापित कर रखा जाएगा।
गौधाम संचालन योजना के अंतर्गत भूमि की व्यवस्था, उद्देश्य, पशु क्षमता, क्रियान्वयन नियंत्रण, निगरानी, संचालन करने वाली संस्था का चयन, पात्रता मानदंड, कार्यकाल, दायित्व, मानव संसाधन प्रबंधन, वित्त पोषण एवं दंड संबंधी प्रावधानों सहित विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई है। इसके साथ ही गौसेवा आयोग में पंजीयन की प्रक्रिया भी सम्मिलित है।
इच्छुक संस्थाएं आवश्यक जानकारी एवं आवेदन प्रपत्र कार्यालयीन समय में उपसंचालक, पशु चिकित्सा सेवाएं, कलेक्टोरेट परिसर, कोसाबाड़ी, आईटीआई रामपुर से प्राप्त कर सकती हैं। इसके अतिरिक्त आवेदन पत्र एवं गौधाम योजना से संबंधित दिशा-निर्देश कोरबा जिले की आधिकारिक वेबसाइट www.korba.in से भी डाउनलोड किए जा सकते हैं।
प्रशासन ने इच्छुक संस्थाओं से समय सीमा का पालन करते हुए नियमानुसार आवेदन प्रस्तुत करने की अपील की है।
Recent Comments