रायगढ़ (पब्लिक फोरम)। संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण छ.ग.रायपुर द्वारा आयोजित की जाने वाली राज्य व्यवसायिक परीक्षा (एससीवीटी) एवं हायर सेकेण्डरी एवं आईटीआई की संयुक्त परीक्षा सितम्बर 2025 की परीक्षा समय सारणी जारी कर दी गई है। एससीव्हीटी प्रवेशित सत्र अगस्त 2023 द्विवर्षीय व्यवसाय एवं 2024 एकवर्षीय व्यवसाय के नियमित प्रशिक्षणार्थी एवं पूरक पात्र प्रशिक्षणार्थी जिनके प्रयास शेष है, उक्त परीक्षा में सम्मिलित होगें।
एससीव्हीटी एवं हायर सेकेण्डरी तथा आईटीआई की संयुक्त परीक्षा सितम्बर 2025 की परीक्षा 25 सितम्बर से 6 अक्टूबर 2025 तक संपन्न होना नियत है। परीक्षार्थी परीक्षा फार्म 22 सितम्बर 2025 तक निर्धारित समय में भरकर संस्था में जमा करें। विस्तृत जानकारी संस्था से प्राप्त की जा सकती है तथा संस्था के सूचना पटल में चस्पा किया गया है जिसका अवलोकन कर सकते है।
Recent Comments