रोटरी बिज़नेस कॉन्क्लेव का अभूतपूर्व आगाज़, वेबसाइट लॉन्च; व्यापार और उद्योग को मिला नया डिजिटल मंच
रायपुर (पब्लिक फोरम)। समाज सेवा के क्षेत्र में अपनी पहचान स्थापित करने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था रोटरी क्लब ने अब व्यापार और उद्योग जगत में नए अवसरों के द्वार खोलने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल की है। शनिवार को रायपुर में एक भव्य “रोटरी बिज़नेस कॉन्क्लेव” का आयोजन किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़, ओडिशा और मध्य प्रदेश के प्रतिष्ठित उद्योगपति और व्यवसायी बड़ी संख्या में शामिल हुए।इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रोटरी क्लब की व्यावसायिक वेबसाइट का शुभारंभ रहा, जो सदस्यों को एक-दूसरे से जुड़ने और व्यावसायिक संबंधों को सशक्त बनाने के लिए एक साझा डिजिटल प्लेटफॉर्म प्रदान करेगी।

यह महत्वपूर्ण आयोजन रोटरी क्लब के आठ विभिन्न चैप्टरों के संयुक्त प्रयासों का परिणाम था, जिसने इसे एक व्यापक और प्रभावशाली स्वरूप प्रदान किया।कॉन्क्लेव की परिकल्पना और नींव रखने वाले रोटरी क्लब कोरबा के पूर्व अध्यक्ष, रोटेरियन संजय बुधिया ने इस पहल के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया, “इस वेबसाइट के माध्यम से न केवल छत्तीसगढ़, बल्कि अन्य राज्यों और देशों में बसे रोटेरियन भी आपस में जुड़ सकेंगे। यह मंच उन्हें अपने व्यावसायिक अनुभवों और जानकारियों को साझा करने का एक अनूठा अवसर देगा, जिससे आपसी व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।” वेबसाइट से जुड़ने के लिए प्रत्येक सदस्य को अपना पंजीकरण कराना होगा।

लगभग चार घंटे तक चले इस ज्ञानवर्धक और नेटवर्किंग कॉन्क्लेव में उद्योग, व्यापार और प्रशासन जगत की कई जानी-मानी हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। विशिष्ट अतिथियों में प्रमुख उद्योगपति श्री रमेश अग्रवाल, अविनाश बिल्डर्स के श्री आनंद सिंघानिया, पूर्व प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री राकेश चतुर्वेदी और उद्योग विभाग के निदेशक (आईएएस) श्री प्रभात मलिक शामिल थे। इनके अतिरिक्त, रोटरी के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर श्री राकेश दवे, डीजी श्री अमित जायसवाल, श्री नितिन चतुर्वेदी, और श्री उमेश गर्ग सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

सम्मेलन में सम्बलपुर, खरसिया, बिलासपुर, भिलाई और जबलपुर जैसे शहरों से भी रोटरी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जो इस पहल की व्यापक स्वीकार्यता को दर्शाता है। कोरबा से रोटेरियन मनीष अग्रवाल, साकेत बुधिया, संतोष जैन, और प्रशांत मुरारका सहित एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल भी इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बना।
संस्था के पदाधिकारियों के अनुसार, रोटरी क्लब शिक्षा, स्वास्थ्य और समाज सेवा के अपने मुख्य ध्येय के साथ-साथ अब अपने सदस्यों को व्यावसायिक रूप से भी मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह डिजिटल पहल इसी उद्देश्य की पूर्ति करती है, ताकि व्यापार और उद्योग से जुड़े सदस्य एक-दूसरे के साथ मिलकर प्रगति की नई ऊंचाइयों को छू सकें। यह कॉन्क्लेव केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि एक नए व्यावसायिक युग की शुरुआत का प्रतीक है, जहाँ सहयोग और सहभागिता से समृद्धि का मार्ग प्रशस्त होगा।
Recent Comments