खरसिया(पब्लिक फोरम)। अपेक्स सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल एवम् आईवीएफ सेंटर रायगढ़ एवम् लायंस क्लब खरसिया सिटी के संयुक्त तत्वाधान द्वारा आयोजित निः संतान दंपतियों के लिए निःशुल्क जांच एवम् परामर्श ओपीडी का आयोजन दिनांक 18 सितंबर 2025, दिन गुरुवार को अग्रसेन भवन,खरसिया (छत्तीसगढ़)मे किया जा रहा है जिसमे इनफर्टिलिटी विशेषज्ञ डॉ रश्मि गोयल,निःशुल्क जांच एवम् परमर्श हेतु उपलब्ध रहेंगी।
आज के इस आधुनिक युग में तनाव और प्रदूषण की वजह से बाँझपन की समस्या बहुत कॉमन होती जा रही है। शादीशुदा कपल जब तक इसके इलाज के लिए अपने आप को तैयार कर पाते है तब तक उनकी उम्र ज़्यादा हो जाती है।
डॉ रश्मि ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य लोगो में निःसंतानता के लिये जागरूकता लाना है जिससे की लोग सही समय में इस समस्या का इलाज कराये। इस शिविर का उद्देश्य समाज की सोच में बदलाव लाना भी है क्योंकि अभी भी कई परिवार इस समस्या को एक अभिशाप मानते है और औरत को हो दोषी मानते है जबकि सर्वे के मुताबिक़ पचास प्रतिशत से ज़्यादा मामले में बांझपन के लिये पुरुष जिम्मेदार रहते है।
अपैक्स हॉस्पिटल के द्वारा पूर्व में भी ऐसे शिविर का आयोजन किया जाता रहा है,तथा निःसंतानता के इलाज की सभी एडवांस तकनीक को रायगढ़ शहर में उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत रहता है,इसी वजह से अपैक्स हॉस्पिटल पूरे छतीसगढ़ में इन्फ़र्टिलिटी के मामले में अधिकतम सफलता देने में सफल रहा है।
डॉ रश्मि ने बताया कि हमारा यही प्रयास रहेगा कि खरसिया व आस पास के लोगो को इलाज के लिए महानगरों की और पलायन ना करना पड़े।
लायन क्लब खरसिया के पदाधिकारी एवं अस्पताल प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार इस शिविर में निःशुल्क वीर्य जॉच एवम् निःशुल्क सलाह एवं अन्य सभी जाँच में विशेष रियायत दी जाएगी।
असुविधा से बचने के लिए मो.न. 9329142515, 9329142502 में अग्रिम पंजीयन करवाया जा सकता है
लायंस क्लब खरसिया सिटी एवं अपेक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं आई व्ही एफ सेंटर के सहयोग से निः संतान दंपतियों के लिए निःशुल्क जांच एवम् परामर्श
RELATED ARTICLES
Recent Comments