शुक्रवार, सितम्बर 12, 2025
होमआसपास-प्रदेशवर्ल्ड प्रीमियर गुरमत शो में नज़र आएंगी खरसिया की बहू नवनीत कौर

वर्ल्ड प्रीमियर गुरमत शो में नज़र आएंगी खरसिया की बहू नवनीत कौर

खरसिया (पब्लिक फोरम)। सिख इतिहास और गुरबाणी ज्ञान पर आधारित अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध टीवी क्विज शो “आओ बनिए गुरसिख प्यारा” में रायपुर निवासी खरसिया की नवनीत कौर सलूजा, पत्नी सरदार गुरप्रीत सिंह(चीकू सलूजा)पहली बार शिरकत करेंगी।

इसका वर्ल्डवाइड प्रीमियर शो (सीज़न 37, एपिसोड 2) रविवार, 14 सितम्बर 2025 को सुबह 10:30 बजे चरदीकला टाइम्स टीवी चैनल पर प्रसारित होगा। शो में प्रतिभागियों को नौ प्रश्नों के उत्तर देने होते हैं, जिनमें ऑडियो–विजुअल राउंड और दो लाइफ़लाइन भी शामिल रहती हैं।

नवनीत कौर ने कहा—
“यह मेरे लिए गर्व और ज्ञान अर्जित करने का विशेष अवसर है। इस मंच से सीखने और अपने गुरमत ज्ञान को परखने का मौका मिल रहा है।”

खरसिया के प्रतिष्ठित समाजसेवी लायन प्रेम सिंह सलूजा, जिन्होंने अपने जीवन में समाज सेवा की एक अलग ही छाप छोड़ी है, उनके मार्गदर्शन और प्रेरणा से ही आज उनकी बहू नवनीत कौर समाज में एक नया नाम और पहचान बना रही हैं।

अब देखना रोचक होगा कि क्या नवनीत कौर इस रोमांचक प्रतियोगिता में खिताब अपने नाम कर पाती हैं। इसका प्रसारण रविवार को किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments