कोरबा (पब्लिक फोरम)। प्रदेश कांग्रेस की आवश्यक बैठक 13 सितम्बर, शनिवार को दोपहर 3 बजे जिला कांग्रेस कार्यालय, टी पी नगर में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस सह प्रभारी एवं एआईसीसी महासचिव सुश्री जरिता लैतफ्लांग मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी, जबकि बैठक की अध्यक्षता पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल करेंगे।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष नत्थुलाल यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में संगठन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने जिला कांग्रेस कमेटी, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, सेवादल, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ, अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ सहित सभी ब्लॉक, मंडल एवं वार्ड कांग्रेस कमेटियों के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया है।
इसके साथ ही पार्षद, पूर्व पार्षद एवं वरिष्ठ कांग्रेसजन से भी अपील की गई है कि वे समय पर बैठक स्थल पर उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।
जिला कांग्रेस नेतृत्व का मानना है कि यह बैठक आगामी संगठनात्मक गतिविधियों को सशक्त बनाने और पार्टी की रणनीति को धार देने के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी।
Recent Comments