back to top
गुरूवार, सितम्बर 11, 2025
होमआसपास-प्रदेशमुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 10 सितंबर को कोरबा में लेंगे आदिवासी विकास प्राधिकरण...

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 10 सितंबर को कोरबा में लेंगे आदिवासी विकास प्राधिकरण की महत्वपूर्ण बैठक

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में कोरबा में होगी आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक, कलेक्टर ने तैयारियों का जायजा लिया

कोरबा (पब्लिक फोरम)। मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय 10 सितंबर, 2025 को कोरबा प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे स्थानीय कलेक्ट्रेट सभागार में ‘मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण’ की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे। यह बैठक सुबह 11 बजे आयोजित होगी, जिसमें राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य एवं प्राधिकरण के सदस्य शामिल होंगे।

इस बैठक का उद्देश्य प्राधिकरण के अंतर्गत स्वीकृत विभिन्न योजनाओं और विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करना है। प्राधिकरण के 51 सदस्य एवं 24 विशेष आमंत्रित सदस्य बैठक में शामिल होकर अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं, सुझावों और शिकायतों को सीधे मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे।

गौरतलब है कि मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के दायरे में कोरबा, बिलासपुर, रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़, गरियाबंद, कबीरधाम (कवर्धा), धमतरी सहित कुल 15 जिले आते हैं। इस प्रकार यह बैठक पूरे क्षेत्र के आदिवासी समुदाय के विकास से जुड़े महत्वपूर्ण निर्णयों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

कलेक्टर ने की तैयारियों की समीक्षा

इस महत्वपूर्ण बैठक की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग है। कलेक्टर अजीत वसंत ने बैठक लेकर सभी आवश्यक तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

श्री वसंत ने बैठक के गरिमामय आयोजन, विद्युत, पेयजल, पार्किंग और सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने निर्देश दिए कि बैठक में शामिल होने वाले वीवीआईपी और अधिकारियों के ठहरने की व्यवस्था का लाइजन अधिकारी व्यक्तिगत रूप से निरीक्षण करें।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के साथ मिलकर कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और प्रवेश-निकास मार्ग, बैठक कक्ष, वाहन पार्किंग और बैरिकेडिंग की व्यवस्था का अवलोकन किया। उन्होंने रोड क्लीयरेंस और सभी आवश्यक सुरक्षा प्रबंधों को चुस्त-दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।

इस निरीक्षण के दौरान आयुक्त नगर निगम आशुतोष पांडेय, सीईओ जिला पंचायत दिनेश नाग, अपर कलेक्टर देवेंद्र पटेल सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

जिला प्रशासन द्वारा बैठक के सफल आयोजन के लिए हर संभव तैयारी पूरी कर ली गई है, ताकि इस महत्वपूर्ण बैठक से क्षेत्र के आदिवासी विकास को नई गति मिल सके।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments