कोरबा (पब्लिक फोरम)। जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा के शहर अध्यक्ष नत्थूलाल यादव ने जानकारी दी है कि टी.पी. नगर स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में दिनांक 8 सितम्बर 2025, सोमवार को प्रातः 11 बजे आवश्यक बैठक आयोजित की जाएगी।
जिला अध्यक्ष श्री यादव ने बताया कि इस बैठक में मुख्य रूप से आगामी 9 सितम्बर को बिलासपुर के मुंगेली नाका स्थित स्विमिंग पुल के पास आयोजित होने वाली संभागीय वोट अधिकार सभा, तथा 16 सितम्बर को कोरबा में आयोजित होने वाले “मसाल यात्रा” कार्यक्रम की तैयारी पर चर्चा होगी। इस कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी, एआईसीसी महासचिव, पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं राजस्थान के विधायक सचिन पायलट मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
इसके अतिरिक्त बैठक में कोरबा विधानसभा क्षेत्र के सभी बाजारों एवं हाटों में वोट अधिकार कार्यक्रम के तहत जनजागरण अभियान की रणनीति, जिला, ब्लॉक एवं वार्ड कमेटियों के गठन पर विमर्श तथा बस्तर संभाग में अत्यधिक बारिश से उत्पन्न आपदा की स्थिति में सहयोग के उपायों पर भी विचार किया जाएगा।
श्री यादव ने जिला कांग्रेस महिला विंग, युवा कांग्रेस, इंटक, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, आदिवासी कांग्रेस, अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ, पार्षदगण, पूर्व पार्षदगण, पार्षद प्रत्याशी सहित ब्लॉक, ज़ोन, वार्ड एवं बूथ कमेटी के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों से समय पर उपस्थित होने का आग्रह किया है।
Recent Comments