back to top
गुरूवार, सितम्बर 11, 2025
होमआसपास-प्रदेशपीपुल्स मीडिया समूह का स्थापना दिवस 9 सितंबर को: शहीद पत्रकार को...

पीपुल्स मीडिया समूह का स्थापना दिवस 9 सितंबर को: शहीद पत्रकार को श्रद्धांजलि और बदलते दौर में मीडिया की भूमिका पर परिचर्चा

कोरबा (पब्लिक फोरम)। पीपुल्स मीडिया समूह का स्थापना दिवस इस वर्ष 9 सितंबर (मंगलवार) को बेहद सादगी और गरिमामय वातावरण में “एकता पीठ परिसर” बालको नगर में दोपहर 1:00 बजे से मनाया जाएगा। आयोजन का प्रमुख आकर्षण एक विशेष परिचर्चा कार्यक्रम होगा, जिसका विषय रखा गया है – “तेजी से बदलते परिवेश में मीडिया का संघर्ष और भूमिका।”

शहीद पत्रकार को श्रद्धांजलि से होगी शुरुआत
समारोह की शुरुआत छत्तीसगढ़ के शहीद पत्रकार मुकेश चंद्राकर को श्रद्धांजलि अर्पित कर की जाएगी। यह पहल मीडिया समूह की उस संवेदनशीलता और जिम्मेदारी को दर्शाती है, जिसमें पत्रकारिता के संघर्षों और बलिदानों को स्मरण करना महत्वपूर्ण माना गया है।

पत्रकारिता की मौजूदा चुनौतियों पर मंथन
पीपुल्स मीडिया समूह के अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा ने जानकारी दी कि इस अवसर पर न केवल पत्रकारिता के क्षेत्र में घटित मौजूदा हालातों पर गंभीर चर्चा की जाएगी, बल्कि भविष्य की कार्ययोजनाओं पर भी विचार-विमर्श होगा।
तेजी से बदलते राजनीतिक और सामाजिक परिदृश्य में मीडिया की स्वतंत्रता, जिम्मेदारी और अस्तित्व पर मंडरा रहे संकटों पर यह परिचर्चा केंद्रित रहेगी।

मीडिया परिवार को आमंत्रण

श्री मिश्रा ने बताया कि यह आयोजन केवल एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि मीडिया समुदाय के लिए आत्ममंथन और एकजुटता का अवसर है। उन्होंने मीडिया परिवार के सभी सदस्यों और पत्रकारों से इस ऐतिहासिक मौके पर शामिल होकर विचार साझा करने की अपील की है।

यह आयोजन न केवल स्थापना दिवस का उत्सव है, बल्कि पत्रकारिता की मूल आत्मा – संघर्ष, जिम्मेदारी और सामाजिक सरोकार – को फिर से जीवित करने का प्रयास भी है। ऐसे समय में जब मीडिया की भूमिका पर लगातार सवाल उठ रहे हैं, यह परिचर्चा पत्रकारों और पाठकों दोनों को एक नई दृष्टि प्रदान करेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments