back to top
गुरूवार, सितम्बर 11, 2025
होमआसपास-प्रदेशबालको डीपीएस के छात्र छायांक चंद्रा ने बिलासपुर में आयोजित ‘प्रणवम् फेस्टिवल’...

बालको डीपीएस के छात्र छायांक चंद्रा ने बिलासपुर में आयोजित ‘प्रणवम् फेस्टिवल’ में शास्त्रीय संगीत में हासिल किया प्रथम स्थान

बिलासपुर (पब्लिक फोरम)। बिलासपुर के साईं नृत्य निलयम द्वारा आयोजित प्रणवम् फेस्टिवल में बालको डीपीएस के प्रतिभावान छात्र छायांक सिंह चंद्रा ने कनिष्ठ वर्ग के एकल शास्त्रीय संगीत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले, विद्यालय, गुरुजन और परिवार का नाम रोशन किया।

छायांक वर्तमान में नीलिमा स्वर साधना अकादमी में शिक्षिका नीलिमा जायसवाल के मार्गदर्शन में शास्त्रीय संगीत की शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इससे पूर्व भी वे छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में आयोजित संगीत प्रतियोगिताओं में अपनी कला से प्रभावित कर कई पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं।

छायांक की इस उपलब्धि पर उनके पिता केशव चंद्रा, जो बालको में कार्यरत होने के साथ-साथ समाजसेवी संस्था मानव सेवा मिशन के सक्रिय सदस्य हैं, ने गर्व व्यक्त किया। वे स्वयं एक कुशल मंच संचालक और क्रिकेट कमेंटेटर भी हैं। वहीं, उनकी माता माधुरी चंद्रा गृहिणी होने के साथ-साथ एक सुमधुर गायिका हैं, जिनसे छायांक को संगीत की प्रेरणा मिली है।

छायांक की सफलता ने न केवल उनके परिवार बल्कि विद्यालय और पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। संगीत क्षेत्र में उनकी निरंतर प्रगति से यह उम्मीद की जा रही है कि वे भविष्य में भी अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से छत्तीसगढ़ का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments