back to top
शनिवार, दिसम्बर 21, 2024
होमकोरबादीपका साइलो से निकाले गए 100 ठेका कर्मी: ऊर्जाधानी संगठन ने कामगारों...

दीपका साइलो से निकाले गए 100 ठेका कर्मी: ऊर्जाधानी संगठन ने कामगारों को वापस रखने की मांग पर किया गेट जाम

कोरबा/दीपका (पब्लिक फोरम)। एनटीपीसी सीपत को भेजी जानी वाली कोयला के लदान साइडिंग साइलो में नया टेंडर होने के बाद नई ठेका कंपनी ने विगत 4 -5 वर्षों से सेवा दे रहे 100 कामगारों को काम से बाहर कर दिया है । आक्रोशित कामगारों ने ऊर्जाधानी भुविस्थापित किसान कल्याण समिति के बैनर तले विरोध करते हुए एसईसीएल के गेट को जाम कर अपनी वापसी की मांग किया है ।

ऊर्जाधानी संगठन के दीपका क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश कोर्राम के नेतृत्व में सैकड़ो कामगारों ने आज कम्पनी द्वारा काम से बाहर किये गए लोंगो को वापस रखने की मांग करते हुए घण्टो तक गेट को जाम कर दिया और ज्ञापन सौपते हुए मांग किया गया है तत्काल निकाले गए कामगारों को वापस लिया जाए अन्यथा 5 दिसम्बर को साइलो में कामकाज को ठप्प कर दिया जाएगा ।

प्रकाश कोर्राम ने बताया है कि दीपका खदान से एनटीपीसी सीपत को रेलवे ट्रेक द्वारा कोयला ट्रांसपोर्ट किया जाता है इस साइलो में मेन्टेन्स और क्लीनिंग के कार्य मे लगभग 4 वर्षो से 240 कामगार नियमित रूप से अपनी सेवाएं दे रहे हैं । आज से पूर्व ठेका समाप्त हो जाने पर नागार्जुन प्राइवेट लिमिटेड ठेका कंपनी को क्लीनिंग और मेंटेनेंस का काम शुरू किया गया है । नई कंपनी ने काम शुरू होने से पहले ही 100 कामगारों की छंटनी कर दिया है ये सभी कर्मचारी 40 की उम्र पर कर चुके हैं काम से निकाले जाने से उनकी परिवार के सामने जीवन यापन की समस्या उतपन्न हो जाएगा । ये सभी कामगार स्थानीय भुविस्थापित परिवार से जुड़े हुए हैं । आज मजदूरों के छटनी के विरोध में सभी मजदूरों के साथ एसईसीएल का गेट जाम कर दिया गया था मौके पर क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी जे के दुबे और क्षेत्रीय कार्मिक प्रबन्धक दुर्गा प्रसाद को ज्ञापन दिया गया है । यदि निकाले गए मजदूरों को वापस काम पर नही रखा जाता है तो 5 दिसम्बर को साइलो में कामकाज ठप्प करने का निर्णय लिया गया है ।

प्रदर्शन के दौरान प्रकाश कोर्राम भागीरथी यादव राहुल जायसवाल गजेंद्र सिंह ठाकुर अर्जुन वस्त्रकार ललित महिलांगे विजय श्याम गणेश उईके मुकेश यादव सतपाल सिंह कन्हैयालाल प्रदीप कुमार राय सिंह आत्माराम गौरव राज सम्मत राम शिव शंकर अनिल कुमार विपत सिंह श्याम संतोष कोर्राम विनय कुमार विजय नेताम संतराम खुसरो हीरा सिंह तेरस लाल श्रवण कुमार विष्णु कुमार श्रीवास सुंदर गोड़ जयसिंह कोर्राम ईश्वर सिंह लक्ष्मी प्रसाद जह मरकाम प्रेम सिंह रमेश कुमार ईश्वर श्रीवास चंद्र भवन श्रोते संतोष सिंह खुसरो हेमंत कुमार चौहान इंद्रपाल सिंह सैकड़ों ठेका कर्मचारी उपस्थित थे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments