back to top
शुक्रवार, सितम्बर 12, 2025
होमआसपास-प्रदेशस्वतंत्रता दिवस पर बालको के मिनीमाता स्कूल में गूंजे देशभक्ति के तराने:...

स्वतंत्रता दिवस पर बालको के मिनीमाता स्कूल में गूंजे देशभक्ति के तराने: एकता का संदेश

बालकोनगर (पब्लिक फोरम)। भारत के स्वतंत्रता दिवस के गौरवशाली अवसर पर, मिनीमाता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बालको में देशभक्ति और हर्षोल्लास के साथ ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालयीन छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और सम्मानित अतिथियों ने हिस्सा लेकर स्वाधीनता के इस महापर्व को धूमधाम से मनाया।

समारोह के मुख्य अतिथि, कल्याण शिक्षण समिति के संरक्षक दुष्यंत शर्मा ने सर्वप्रथम श्रद्धेय मिनीमाता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें अपनी भावांजलि अर्पित की। इसके पश्चात उन्होंने तिरंगा फहराया और राष्ट्रगान के साथ सभी ने ध्वज को सलामी दी।

इस अवसर पर अपने उद्बोधन में श्री शर्मा ने स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनकी कुर्बानियों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने सभी से राष्ट्र की एकता और अखंडता को बनाए रखने का आह्वान किया और कहा कि सच्चा राष्ट्रप्रेम आपसी भाईचारे और सद्भाव में ही निहित है।

विद्यालय के प्राचार्य श्री भोजेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में छात्रों को स्वतंत्रता के महत्व को समझाया। उन्होंने कहा, “हमें अपने अधिकारों के साथ-साथ देश के प्रति अपने कर्तव्यों का भी पूरी निष्ठा से पालन करना चाहिए। एक अनुशासित और कर्तव्यनिष्ठ नागरिक ही देश को प्रगति के पथ पर आगे ले जा सकता है।”

इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं, जिससे वातावरण और भी जीवंत हो उठा।

कार्यक्रम में कल्याण शिक्षण समिति के संस्थापक सदस्य राम कुमार पाटस्कर, सचिव गिरीश शर्मा, सदस्य होरीलाल जायसवाल एवं गुमान सिंह कंवर की गरिमामयी उपस्थिति रही। इनके अतिरिक्त शिक्षक-शिक्षिकाएं, विद्यार्थी, अभिभावकगण तथा बड़ी संख्या में नागरिकगण इस गौरवपूर्ण क्षण के साक्षी बने।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments