कोरबा/बालकोनगर (पब्लिक फोरम)| स्वतंत्रता दिवस का पर्व कोरबा जिले के पीएम श्री स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल, बालको में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रांगण से निकाली गई भव्य रैली से हुई, जिसमें छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति के नारों और तिरंगे झंडे के साथ वातावरण को उत्साह से भर दिया।
पार्षद ने किया ध्वजारोहण
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्षद सत्येंद्र दुबे ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इसके बाद पूरे विद्यालय प्रांगण में राष्ट्रगान गूंजा। पार्षद दुबे ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता दिवस के महत्व को याद करते हुए बताया कि यह दिवस केवल उत्सव नहीं बल्कि आजादी के लिए बलिदान देने वाले शहीदों को स्मरण करने का अवसर है। उन्होंने विद्यार्थियों को देशहित में शिक्षा और अनुशासन को सर्वोपरि रखने का संदेश दिया।
एनसीसी और छात्र-छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा
ध्वजारोहण के पश्चात विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने अनुशासन और जोश से भरी परेड प्रस्तुत की। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने पीटी कर सामूहिक शक्ति और ऊर्जा का प्रदर्शन किया।
मंच पर देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शृंखला प्रस्तुत की गई। रंगारंग नृत्य, गीत, नाटक, कविताएं और भाषणों ने कार्यक्रम को भावनात्मक और प्रेरणादायी बना दिया। बच्चों की आवाज़ में गूंजते राष्ट्रभक्ति गीतों ने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया।
अधिकारियों और शिक्षकों की गरिमामयी उपस्थिति
कार्यक्रम में एनसीसी अधिकारी, पुलिस प्रशासन के प्रतिनिधि, विद्यालय के प्राचार्य, प्रधान पाठक और पूरा स्टाफ मौजूद रहा, साथ ही क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। सभी ने छात्रों की प्रस्तुतियों की सराहना की और स्वतंत्रता दिवस को एक अविस्मरणीय अनुभव बनाने में योगदान दिया।
स्वतंत्रता दिवस का मानवीय और सामाजिक महत्व
स्वतंत्रता दिवस केवल औपचारिकता नहीं बल्कि हर नागरिक के दिल में देश के प्रति जिम्मेदारी और कर्तव्य की भावना जगाने का अवसर है। बालको के पीएम श्री स्वामी आत्मानंद स्कूल में हुए इस आयोजन ने साबित किया कि नई पीढ़ी राष्ट्रभक्ति और मूल्यों को संजोए हुए है। ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों को न केवल अनुशासन और संस्कृति से जोड़ते हैं, बल्कि उन्हें समाज के प्रति अपनी भूमिका निभाने के लिए भी प्रेरित करते हैं।
Recent Comments