कोरबा (पब्लिक फोरम)| देश की स्वतंत्रता दिवस वर्षगांठ कोरबा में देशभक्ति, उमंग और हर्षोल्लास के माहौल में धूमधाम से मनाई गई। मुख्य समारोह का आयोजन फुटबॉल मैदान, सीएसईबी कोरबा (पूर्व) में हुआ, जहां उद्योग, वाणिज्य एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने सुबह 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली। हजारों नागरिकों की मौजूदगी में हुए इस आयोजन में परेड, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और सम्मान समारोह ने माहौल को और भी गौरवमय बना दिया।
परेड में देशभक्ति का अद्भुत नज़ारा
ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान की गूंज से मैदान गूंज उठा। सुरक्षा बलों ने हर्ष फायर कर उत्सव की शुरुआत की। इसके बाद छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, सीआईएसएफ, जिला पुलिस बल, नगर सेना, वन रक्षक, स्काउट गाइड और एनसीसी के जवानों ने आकर्षक और अनुशासित मार्चपास्ट प्रस्तुत किया।
परेड का निरीक्षण मंत्री लखनलाल देवांगन ने किया, जिनके साथ कलेक्टर अजीत वसंत और पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी मौजूद थे। ‘अनेकता में एकता’ के प्रतीक गुब्बारे आकाश में छोड़े गए, जिसने पूरे मैदान में उत्साह का संचार किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्रों की चमक
कोरबा के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों और लोकनृत्यों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। दर्शकों ने करतल ध्वनि से उनका स्वागत किया और कार्यक्रमों का आनंद लिया।
प्रथम स्थान – कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, कोरबा
द्वितीय स्थान – शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पीडब्ल्यूडी कोरबा
तृतीय स्थान – दिव्य ज्योति विशेष स्कूल, रामपुर कोरबा
सांत्वना पुरस्कार – निर्मला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोसाबाड़ी, लायंस इंग्लिश स्कूल टीपी नगर, डीएवी स्कूल एसईसीएल और सेजेस पंप हाउस कोरबा
परेड प्रतियोगिता के नतीजे
प्रोफेशनल वर्ग
प्रथम: छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल
द्वितीय: सीआईएसएफ
तृतीय: जिला पुलिस बल महिला
सांत्वना: वन रक्षक टीम, नगर सेना पुरुष, नगर सेना महिला, जिला पुलिस बल पुरुष
नॉन-प्रोफेशनल जूनियर वर्ग
प्रथम: एनसीसी सीनियर डिवीजन बालक
द्वितीय: स्काउट दल सीनियर डिवीजन बालक
तृतीय: गाइड दल सीनियर डिवीजन बालिका
सांत्वना: एनसीसी जूनियर डिवीजन बालिका
शहीद परिवारों और उत्कृष्ट कर्मियों को सम्मान
समारोह के सबसे भावुक पलों में से एक वह था जब कर्तव्य निभाते हुए शहीद हुए जवानों के परिजनों को सम्मानित किया गया। उनकी आंखों की नमी और लोगों की तालियां इस बात का प्रमाण थीं कि बलिदान कभी भुलाया नहीं जाता।
इसके अलावा, शासकीय सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को मंत्री लखनलाल देवांगन ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसमें कलेक्टर कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय और अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी शामिल थे।
जनता के लिए एक प्रेरक संदेश
मंत्री देवांगन ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का प्रदेश की जनता के नाम संदेश वाचन किया और एकता, समर्पण व राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया।
गणमान्य और नागरिकों की उपस्थिति
इस अवसर पर महापौर संजू देवी राजपूत, एसडीएम कटघोरा तन्मय खन्ना, सहायक कलेक्टर क्षितिज गुरभेले, वनमंडलाधिकारी कटघोरा कुमार निशांत, नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय, जिला पंचायत सीईओ दिनेश कुमार नाग, अपर कलेक्टर देवेंद्र पटेल, पार्षदगण, अधिकारी, नागरिक, पत्रकार और बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित रहे।
यह समारोह न केवल स्वतंत्रता दिवस का उत्सव था, बल्कि यह एक एकजुट भारत, सम्मानित बलिदान और प्रेरित भविष्य का प्रतीक बनकर हर दिल में देशभक्ति का दीप जलाकर गया।
Recent Comments