back to top
सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमआसपास-प्रदेशकोरबा: राज्य स्तरीय योगासन स्पर्धा में बालिकाओं को मिला कानूनी ज्ञान, "गुड...

कोरबा: राज्य स्तरीय योगासन स्पर्धा में बालिकाओं को मिला कानूनी ज्ञान, “गुड टच-बैड टच” पर हुईं जागरूक

कोरबा (पब्लिक फोरम)। खेल के माध्यम से शारीरिक और मानसिक विकास के साथ-साथ कानूनी जागरूकता का संदेश देना एक अनूठी पहल है। इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए), कोरबा ने शनिवार, 02 अगस्त, 2025 को सीनियर क्लब, सीएसईबी में आयोजित राज्य स्तरीय योगासन क्रीड़ा स्पर्धा के दौरान एक विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया। यह शिविर विशेष रूप से प्रतियोगिता में भाग लेने आई बालिकाओं और उनके अभिभावकों को कानूनी रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।

यह कार्यक्रम जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, डीएलएसए के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान, छत्तीसगढ़ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के आयोजकों, जिनमें दुर्गेश्वरी तिवारी, विनीता दीक्षित, संजय वस्त्राकर और जयंत भारती गोस्वामी प्रमुख थे, ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सुश्री डिंपल भेड़िया का तिलक, श्रीफल, शाल और पुष्पगुच्छ भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया।

इस अवसर पर, सचिव सुश्री डिंपल भेड़िया ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से आई प्रतिभाशाली बालिकाओं को संबोधित किया। उन्होंने योग और खेल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने के लिए प्रेरित किया। अपने संबोधन में, उन्होंने बालिकाओं को ‘गुड टच-बैड टच’ जैसे अत्यंत संवेदनशील और महत्वपूर्ण विषय पर जानकारी देकर जागरूक किया, ताकि वे किसी भी प्रकार के शोषण से स्वयं को सुरक्षित रख सकें। इसके अतिरिक्त, उन्होंने निःशुल्क कानूनी सहायता के लिए टोल-फ्री नंबर 15100 और चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 के बारे में भी विस्तार से बताया।

शिविर के दौरान, डीएलएसए के अधिकार मित्रों, अमित स्वर्णकार, अहमद खान और संजू रात्रे ने विभिन्न कानूनी योजनाओं से संबंधित जानकारीपूर्ण पैम्फलेट का वितरण किया। इस आयोजन को लेकर प्रतिभागियों और उनके अभिभावकों में भारी उत्साह देखा गया।

इस विधिक साक्षरता शिविर के माध्यम से कुल 462 लोग सीधे तौर पर लाभान्वित हुए, जिनमें 318 बालिकाएं व महिलाएं तथा 144 पुरुष शामिल थे। यह आयोजन खेल और कानूनी जागरूकता के सफल संगम का एक बेहतरीन उदाहरण रहा, जिसने युवा खिलाड़ियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments