back to top
रविवार, सितम्बर 28, 2025
होमआसपास-प्रदेशसेवा का संकल्प के साथ लायंस का शपथ ग्रहण सम्पन्न लायन संजय...

सेवा का संकल्प के साथ लायंस का शपथ ग्रहण सम्पन्न लायन संजय अग्रवाल (मेडिकल)ने ली अध्यक्ष पद की शपथ

खरसिया(पब्लिक फोरम)।लायंस क्लब खरसिया सिटी सत्र 2025- 26 का शपथ ग्रहण समारोह गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ। होटल हाउस ऑफ कामन में आयोजित उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मल्टीपल काउंसिल वाइस चेयरमैन पूर्व गवर्नर लायन राजकुमार जी अग्रवाल एवं शपथ अधिकारी पूर्व गवर्नर लायन प्रीतपाल वीएस बाली जी थे । विशेष रूप से लायंस क्लब रायगढ़ मिटाउन एवं लायंस क्लब रायगढ़ सिटी के अनेक पदाधिकारी एवं नगर के सामाजिक संस्था प्रमुख,पत्रकार साथी उपस्थित रहे। आये अतिथियों के स्वागत पश्चात निवर्तमान अध्यक्ष ला. रामनारायण सोनी (संटी)ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में अपने कार्यकाल के दौरान किए कार्यों की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि हमारे द्वारा किए गए सेवाभावी कार्यों एवं नगरपालिका द्वारा घोषित लायन तिराहा से डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वारा हमारे क्लब को अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।लायन अनिल बरतूंगा ने सचिवि उद्बोधन से साल भर किए गए कार्यों का विवरण दिया।

शपथ अधिकारी लायन बाली जी ने नए पदाधिकारी को छत्तीसगढ़ी भाषा में सुंदर ढंग से अपने पद एवं निष्ठा की शपथ दिलाई जिसमें प्रमुख रूप से अध्यक्ष लायन संजय अग्रवाल (मेडिकल),सचिन लायन सुंदरमल चंदवानी,कोषाध्यक्ष लायन विनय कबूल पुरिया के साथ-साथ टेमर ला.मुकेश ग्रहणी, टेल ट्विस्टर ला. रामनारायण सोनी,पी आर ओ ला.डॉ हितेश गवेल एवं बोड ऑफ डायरेक्टर की शपथ दिलाई गई आज दो नए सदस्यों ने लायन के कार्यों से प्रभावित होकर लायन की सदस्यता ग्रहण की जिसने मनोज अग्रवाल (मेडिकोज),मनोज कबूलपुरिया जिन्हें भी शपथ अधिकारी द्वारा शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के दौरान पूर्व अध्यक्ष स्व: ला.दिलीप सिंग सलूजा की धर्मपत्नी श्रीमती सलूजा अपने आप को रोक नहीं पाई और उन्होंने पधारे अतिथियों को सम्मानित कर अपने पूरे परिवार की लायनिजम के प्रति अपने समर्पण भाव व्यक्त किए। नवनियुक्त अध्यक्ष ला.संजय अग्रवाल ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि डिस्ट्रिक्ट से प्राप्त निर्देशों के साथ क्षेत्र के सेवा कार्यों में अपनी पूरी ऊर्जा के साथ कार्य करते हुए लायंस का नाम गौरवान्वित करेंगे।

मुख्य अतिथि लायन राजकुमार अग्रवाल जी ने लायंस क्लब खरसिया सिटी की सेवा गतिविधियों एवं मुख्य रूप से लायन तिराहा का निर्माण हुआ है उसके लिए क्लब के पदाधिकारी की सराहना करते हुए आगे भविष्य में किसी भी प्रकार के सहयोग के लिए तत्पर रहने को कहा। कार्यक्रम में मदन गर्ग,शिव अग्रवाल ,अशोक अग्रवाल,कैलाश बंसल, जियालदास मेघानी,मुकेश अग्रवाल,मुकेश ग्रहणी,आयुष गोयल,दुर्गेश ठक्कर,अमित अग्रवाल(जोन चेयरमैन),सहित नगर के मीडिया प्रतिनिधि,पत्रकार उपस्थित थे। कार्यक्रम का सारगर्भित सफल संचालन ला.डॉ हितेश गवेल ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकारों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया गया।
अंत में सहभोज के कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments