खरसिया (पब्लिक फोरम)। श्री लखदातार परिवार द्वारा बहुत शानदार भजन संध्या का आयोजन करवाया गया जिसमे बाबा श्याम का मनमोहक दरबार बनाकर बाबा के शीश को स्थापित किया गया। वही आयोजको की शानदार व्यवस्था की बदौलत हजारों भक्तो ने भक्तिमय वातावरण में भजनो का आनंद लिया इसके साथ ही सभी भक्तो को प्रसाद वितरण किया गया।
अर्जी हमारी मर्जी तुम्हारी, जिसमे देश के प्रसिद्ध भजन गायको का आगमन बीती रात खरसिया नगर में हुआ। जिसमे प्रमुख रूप से शिवानी शर्मा (ग्वालियर) सौरभ शर्मा (कोलकाता) अजहर अली (खाटूधाम) श्रेया अग्रवाल (कोरबा) अभिषेक अग्रवाल (खरसिया) ये सभी लोग देश के प्रख्यात भजन गायक है, इन सभी ने श्याम कीर्तन कर बाबा के भजनों से भक्तों को रिझाया और एक से बढ़कर एक भजनों की संध्या से भक्तों को कभी थिरकाय तो कभी भाव विभोर कर दिया।
ये सभी भजन गायक मंगलवार को खरसिया में एकत्र हुए थे इनके द्वारा प्रसिद्ध भजनो का गायन किया जिसमे प्रमुख रूप से, किस्मत वाले को मिलता है श्याम तेरा दरबार, रस्ते से उठाकर सीने से लगाया, जो भी शरण मे आ गया उद्धार हो गया जिसका भरोसा श्याम पर वो डूबा कभी नही, ओ मेरी नैया बनके खेवइया, हारे के सहारे आजा तेरा दास पुकारे आजा, ये चमक ये दमक फुलवन में महक सब कुछ सरकार तुम्ही से है, मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे श्याम आएंगे। सभी श्याम प्रेमी भक्तो ने इस सफल आयोजन के लिए लखदातार परिवार का आभार जताया है।
Recent Comments