कोरबा (पब्लिक फोरम)। कांग्रेस पार्टी के सांगठनिक पुनर्गठन अभियान के तहत बांकीमोंगरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को सम्पन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रभारी श्रीमती सपना चौहान ने की, जिसमें क्षेत्र के प्रमुख कांग्रेसजनों की उपस्थिति रही। बैठक में बांकीमोंगरा क्षेत्र के सभी 30 वार्डों को तीन मण्डल कांग्रेस कमेटियों में विभाजित करने एवं मण्डल, जोन, वार्ड व बूथ स्तर की कमेटियों के पुनर्गठन पर गहन चर्चा की गई।
बैठक में यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया कि –
वार्ड क्रमांक 01 से 10 तक को पहला मण्डल।
वार्ड क्रमांक 11 से 20 तक को दूसरा मण्डल।
वार्ड क्रमांक 21 से 30 तक को तीसरा मण्डल माना जाए।
प्रत्येक मण्डल के गठन को लेकर सुझाव एकत्रित कर प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है, जिसे अनुमोदन के लिए जिला कांग्रेस कमेटी को भेज दिया गया है।

ब्लॉक प्रभारी श्रीमती सपना चौहान ने जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देशानुसार प्रदेश भर में सभी ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों का पुनर्गठन किया जा रहा है। इस प्रक्रिया के तहत 1200 से अधिक मण्डल अध्यक्ष बनाए जाएंगे और उनके साथ कमेटियों का गठन होगा। उन्होंने बताया कि बांकीमोंगरा ब्लॉक में भी इसी दिशा में पहल करते हुए तीन मण्डल कमेटियों का प्रारूप तैयार किया गया है।
बैठक में उपस्थित प्रमुख नेता
बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से-
जिला कांग्रेस अध्यक्ष नत्थुलाल यादव, मनोज चौहान, ब्लॉक अध्यक्ष टीकाराम मनहर, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल,
सुनील कुमार पाण्डेय, मोहन लदेर, अशोक मिश्रा, मधुसुदन दास, राकेश अग्रवाल, संतोषी चौहान, यशपाल सिंह कंवर, फिरोज अनंत, गोपाल यादव, दुर्गादास, देवप्रसाद साहू, श्यामु महंत, मालती बंजारे, मधु बंजारे, महेन्द्र प्रसाद, पूजा महंत,
भुनेश्वरी दास, छत्त बाई चौहान, संतोषी यादव, केशव कुमार, सुशील नेताम, अरविंद सिंह, शिशिर सिन्हा, बजरंग महंत, धनंजय दिवान आदि शामिल थे।
यह बैठक न केवल सांगठनिक मजबूती की दिशा में एक ठोस कदम है, बल्कि यह संदेश भी देती है कि कांग्रेस पार्टी बूथ स्तर तक अपनी संरचना को सशक्त करने हेतु गंभीरता से प्रयासरत है। आने वाले समय में यह नवगठित मण्डल और बूथ कमेटियाँ क्षेत्र में कांग्रेस की राजनीतिक पकड़ को और मजबूत करेंगी।
Recent Comments