रविवार, जुलाई 27, 2025
होमआसपास-प्रदेशशिव परिवार कांवड़ियां संघ 105 किमी पैदल चल बैधनाथ धाम में चढ़ाएंगे...

शिव परिवार कांवड़ियां संघ 105 किमी पैदल चल बैधनाथ धाम में चढ़ाएंगे जल

सोनू व राधे पार्षद के नेतृत्व में 65 लोगों का जत्था बैजनाथ धाम हुआ रवाना

खरसिया(पब्लिक फोरम)। वैसे तो साल के 12 महीने भगवान भोले शंकर की पूजा अर्चना की जाती है किंतु श्रावण माह में भगवान शंकर की पुजा अर्चना को धार्मिक ग्रंथो में विशेष महत्व दिया गया है। खरसिया सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्रो के भक्तगण इस पवित्र माह में अपनी श्रद्धा अनुसार अलग अलग तिथियों में विभिन्न जत्थों के साथ बाबाधाम, घोघड धाम, सिद्धेश्वरनाथ बरगढ, सक्ती स्थित तुर्रीथाम आदि की यात्रा करते है। इसी क्रम में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शिव परिवार कांवड़ियां संघ के 65 कावडियों का जत्था आज 25 जुलाई 2025 को दक्षिण बिहार एक्सप्रेस से बाबा भोले को जलाभिषेक करने बैजनाथ धाम रवाना हुए । सुल्तान गंज से उत्तर वाहनी मॉ गंगा का पावन पवित्र जल भर कर कॉवड यात्रा बोल बम के नारो के साथ शुरू होती है और कॉवडियो पैदल यात्रा 105 कि.मी. दूरी तय कर बाबा बैद्यनाथ का दिनांक 31 जुलाई 2025 को जलाभिशेक करेगें। शिव परिवार कांवड़ियां संघ के प्रमुख रूप से सोनू अग्रवाल (पार्षद) राहुल शर्मा, राधे राठौर पार्षद, पूनम अग्रवाल, अजय शर्मा, नरेंद्र, महेश शर्मा, कमलेश नायडू, पप्पू चंदवानी, जयंत मिश्रा, विवेक अग्रवाल, नरसिंह साहू, पप्पू चाचा शर्मा, तनुज शर्मा, अतुल अग्रवाल ये सभी कावडियॉं बंधु बाबा बैजनाथ को जलाभिषेक करने आज रवाना हुए है।

50 साल की सेवा, फिर भी न कर्मचारी का दर्जा, न...

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का हक और उनका संघर्ष: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन रायपुर/नई दिल्ली (पब्लिक फोरम)। देशभर में कार्यरत करीब 27...
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments