रायपुर (पब्लिक फोरम)। महान कथाकार मुंशी प्रेमचंद की जयंती के अवसर पर राजधानी रायपुर में एक अनूठी पहल की जा रही है। जन संस्कृति मंच (जसम) की रायपुर इकाई और शिवम एजुकेशनल एकेडमी मिलकर 31 जुलाई 2025 को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं, जिसमें स्कूली बच्चे प्रेमचंद की कालजयी कहानियों को अपने चित्रों के माध्यम से जीवंत करेंगे।
यह आयोजन किसी प्रतियोगिता की भावना से नहीं, बल्कि बच्चों में मानवीय मूल्यों और संवेदनाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है। कक्षा पांचवीं से लेकर दसवीं तक के छात्र-छात्राएं इसमें हिस्सा ले सकते हैं। आयोजकों का मानना है कि हर बच्चे में एक विशेष प्रतिभा छिपी होती है और उनके बीच प्रतिस्पर्धा कराने के बजाय, प्रेमचंद की कहानियों के माध्यम से उनमें बेहतर इंसान बनने के संस्कार डालना अधिक महत्वपूर्ण है।
प्रेमचंद की तीन कहानियों पर बनेंगे चित्र
बच्चों को मुंशी प्रेमचंद की तीन प्रसिद्ध कहानियों – ‘ईदगाह’, ‘बूढ़ी काकी’ और ‘पंच परमेश्वर’ – में से किसी एक को पढ़कर उस पर आधारित चित्र बनाना होगा। यह कार्यक्रम भाटागांव स्थित शिवम एजुकेशनल एकेडमी के परिसर में आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम का विवरण
स्थान: शिवम एजुकेशनल एकेडमी, ढेबर सिटी मोड़, अनंत्रा मार्ट के सामने, अवधपुरी, भाटागांव, रायपुर (छत्तीसगढ़)।
तिथि: 31 जुलाई 2025
समय: बच्चों को दोपहर 2:00 बजे तक पहुंचना होगा। चित्र बनाने का समय शाम 4:30 बजे तक निर्धारित है।
सुविधाएं: चित्र बनाने के लिए ए-3 आकार की ड्राइंग शीट आयोजन स्थल पर ही उपलब्ध कराई जाएगी। बच्चों को पेंसिल, स्केच पेन, रंग और ब्रश जैसी सामग्री स्वयं लानी होगी। आयोजन स्थल पर पीने के पानी और अल्पाहार की व्यवस्था रहेगी।
पंजीकरण कराना अनिवार्य
इस कार्यक्रम में भाग लेना पूरी तरह से निःशुल्क है। हालांकि, सभी बच्चों को 25 जुलाई 2025 तक अपना पंजीकरण कराना अनिवार्य है। पंजीकरण के लिए, अभिभावक या छात्र नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं और उन्हें केवल छात्र का नाम, स्कूल और कक्षा की जानकारी देनी होगी।
नूतन साहू (कला शिक्षिका): 79748 29761
अविनाश तेंभरे (ऑफिस इंचार्ज): 8823062280
घर से बनाकर भी ला सकते हैं चित्र
जो बच्चे किसी कारणवश आयोजन स्थल पर नहीं आ सकते, वे घर पर ही चित्र बनाकर 31 जुलाई तक या उससे पहले शिवम एजुकेशनल एकेडमी में जमा करा सकते हैं। सभी बच्चों के चित्रों की प्रदर्शनी आयोजन स्थल पर लगाई जाएगी। बच्चों को अपने चित्र पर अपना नाम और कक्षा स्पष्ट रूप से लिखना होगा।
प्रसिद्ध साहित्यकार करेंगे सम्मानित
कार्यक्रम के अंत में, शाम 4:30 बजे से 6:00 बजे के बीच सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इस अवसर पर देश और प्रदेश के कई नामचीन लेखक, आलोचक, कथाकार, शायर और संस्कृतिकर्मी मौजूद रहेंगे, जिनमें सियाराम शर्मा, जया जादवानी, रज़ा हैदरी, नीलिमा मिश्रा, और राजकुमार सोनी जैसे गणमान्य व्यक्ति शामिल हैं। उनकी उपस्थिति बच्चों का मनोबल बढ़ाने का काम करेगी।










Recent Comments