कोरबा (पब्लिक फोरम)। नेत्रदान जैसे महादान के प्रति जनजागरण और समाज सेवा की प्रेरणा को लेकर गोयल परिवार ने एक अनुकरणीय पहल की है। सेठ गुरूमुख राय सेवा संकल्प कार्यक्रम के अंतर्गत अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच कोरबा के बैनर तले, एक ही परिवार के 30 सदस्यों ने नेत्रदान का संकल्प लिया। इस अवसर पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में समाजसेवियों, मंच पदाधिकारियों और अतिथियों ने नेत्रदान के महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का आयोजन कोरबा स्थित होटल गणेश इन में किया गया, जहां मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया (जांजगीर) ने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा—
“नेत्रदान एक महान दान है। मृत्यु के बाद भी हमारी आंखें किसी और के जीवन में उजाला भर सकती हैं। गोयल परिवार का यह संकल्प समाज को एक नई दिशा देगा।”
उन्होंने कहा कि इस संसार से विदा लेने के बाद भी कोई व्यक्ति अपने अंगों के माध्यम से किसी अन्य को जीवन, दृष्टि या आशा दे सकता है। यह सेवा का सबसे संवेदनशील और प्रभावी रूप है।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वस्थ भारत फोरम की वाइस चेयरमैन श्रीमती रीना अग्रवाल (बसना) ने नेत्रदान से जुड़े अंधविश्वासों पर प्रहार करते हुए कहा—
“बहुत से लोग धार्मिक या पारंपरिक भ्रांतियों के कारण नेत्रदान से परहेज करते हैं, जबकि सच्ची देशभक्ति और मानव सेवा का प्रतीक यही है कि हम जीवन के बाद भी किसी और के जीवन में प्रकाश बन सकें।”
इसी क्रम में प्रांतीय निदेशक श्रीमती रश्मि अग्रवाल (चांपा) ने गोयल परिवार के इस प्रयास को “प्रेरणादायक सामाजिक उदाहरण” बताया और कहा कि—
“यह केवल एक पारिवारिक पहल नहीं बल्कि पूरे समाज को झकझोरने और जागरूक करने वाला संकल्प है।”
इस अवसर पर नेत्रदान संकल्प पत्र भरते हुए गोयल परिवार के सभी सदस्यों—स्त्री और पुरुष—ने अपने दादा स्व. गुरुमुख राय जी की पुण्यतिथि को मानव सेवा दिवस के रूप में मनाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि यह संकल्प केवल एक कागज भरना नहीं, बल्कि दृष्टिहीनों के जीवन में उजाला भरने का वादा है।
कार्यक्रम में मारवाड़ी युवा मंच कोरबा शाखा के पदाधिकारीगण, राष्ट्रीय संयोजक नीरज अग्रवाल, और स्थानीय समाजसेवी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
गोयल परिवार की यह पहल समाज के लिए एक जमीनी प्रेरणा है कि दान केवल धन का नहीं, दृष्टि का भी होता है। नेत्रदान के इस प्रयास ने न केवल स्व. गुरुमुख राय जी को सच्ची श्रद्धांजलि दी, बल्कि आने वाले समय में असंख्य अंधकारग्रस्त जीवनों में आशा की रोशनी फैलाने का द्वार भी खोला है।
Recent Comments