गुरूवार, जुलाई 17, 2025
होमआसपास-प्रदेशपर्यावरण संरक्षण के लिए पौधा रोपण आवश्यक कम जगह में भी प्रकृति...

पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधा रोपण आवश्यक कम जगह में भी प्रकृति का अनुभव- संजय

खरसिया(पब्लिक फोरम)।आज लायंस क्लब खरसिया सिटी द्वारा नगरपालिका अध्यक्ष कमल गर्ग के आव्हान पर नगर पालिका परिषद खरसिया के सहयोग से के स्थानीय पोस्ट ऑफिस प्रांगण में वृक्षारोपण किया और इस बार फलदार बड़े पौधों के साथ कुछ उन्नत तकनीकों का प्रयोग करते हुए प्लांटेशन को और भी बेहतर तरीके से संपन्न किया। यह प्रयास अध्यक्ष लायन संजय अग्रवाल(मेडिकल)के नेतृत्व में हुआ जो अत्यंत सराहनीय है।श्री छबिलाल पटेल सहायक डाकघर अधीक्षक उप संभाग रायगढ़, एवं श्री दामोदर प्रसाद साहू उप डाकपाल खरसिया की विशेष उपस्थिति में उक्त कार्यक्रम बड़े ही गरिमामय रूप से सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर रीजन GMT लायन रामनारायण सोनी संटी ने बताया कि हमने ऐसे तरीकों को अपनाया जिससे नेचर को बिना नुकसान पहुँचाए, हम पर्यावरण को और अधिक समृद्ध बना सकें। इस गतिविधि के दौरान हमने सीखा कि किस प्रकार बिना ज़मीन को नुकसान पहुँचाए, सही तकनीक से पौधों को लगाया जा सकता है।यह पहल हम सभी के लिए एक सीख भी है कि पर्यावरण संरक्षण में तकनीक का भी सकारात्मक योगदान हो सकता है।एम जे एफ लायन अनिल बढ़तुंगा ने कहा कि शहरीकरण की वजह से आज हम अपने वर्कप्लेस या फ्लैट्स में बड़े वृक्ष लगाना लगभग असंभव हो गया है। लेकिन विभिन्न प्रजाति के पौधे इस समस्या का सुंदर समाधान बन सकते हैं।

पौधों के अनेक रूपों में एक ऐसा छोटा रूप भी है जिसे हम न केवल अपने कार्यस्थल पर, बल्कि घर के अंदर भी आसानी से लगा सकते हैं। ये पौधे देखने में अत्यंत आकर्षक होते हैं, और सबसे खास बात यह है कि ये हमें वही लाभ देते हैं जो एक सामान्य वृक्ष देता है—जैसे कि ऑक्सीजन, शुद्ध वातावरण, और मानसिक शांति यही इसकी सबसे बड़ी विशेषता है—कम जगह में भी प्रकृति का अनुभव।
इस अवसर पर लायन ऋषि अग्रवाल,लायन अनिल बढ़तुंगा, लायन मनोज अग्रवाल,लायन सुन्दरमल चंदवानी (सचिव), लायन विनय कबूलपुरिया (कोषाध्यक्ष),लायन करण सलूजा,लायन दुर्गेश ठक्कर,अभिकर्ता रामकुमार राठौर, टुकेश्वर किशोर पांडे, सत्यदेव राठौर आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments