back to top
सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमआसपास-प्रदेशमहिला ITI कोरबा में प्रवेश का सुनहरा मौका: 23 जुलाई तक करें...

महिला ITI कोरबा में प्रवेश का सुनहरा मौका: 23 जुलाई तक करें ऑनलाइन आवेदन

कोरबा (पब्लिक फोरम)। छत्तीसगढ़ राज्य की बेटियों के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण के क्षेत्र में सुनहरा अवसर प्रदान करते हुए शासकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) कोरबा ने सत्र 2025 में विभिन्न व्यवसायों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी 23 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

संस्थान में संचालित प्रमुख व्यवसायों में —
कंप्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (COPA)
हिंदी स्टेनोग्राफी
स्युइंग टेक्नोलॉजी (कटिंग टेलरिंग) शामिल हैं।
इनमें से कुछ पाठ्यक्रम राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (NCVT) और कुछ राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (SCVT) से मान्यता प्राप्त हैं।

कैसे करें आवेदन?
अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ के मूल निवासी होने चाहिए। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है, जो कि विभागीय वेबसाइट cgiti.cgstate.gov.in के माध्यम से की जा सकती है। उम्मीदवार अपने निजी संसाधनों से अथवा नजदीकी लोक सेवा केंद्र (CSC) के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

प्रवेश अर्हताएं व अन्य जानकारी
विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रवेश विवरणिका, शैक्षणिक योग्यता, तथा विभिन्न पाठ्यक्रमों की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई है। चयन प्रक्रिया मेरिट आधारित होगी, जिसमें विभिन्न आरक्षित वर्गों के लिए राज्य शासन के नियमानुसार आरक्षण लागू होगा।

अनिवार्य प्रमाण पत्र
अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) एवं अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) से संबंधित अभ्यर्थियों को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अधिकृत अधिकारी द्वारा जारी किया गया स्थायी जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है।

महिला सशक्तिकरण की दिशा में अहम कदम
यह पहल राज्य सरकार की महिला सशक्तिकरण नीति के तहत एक ठोस प्रयास है, जिससे महिलाओं को तकनीकी दक्षता प्राप्त कर स्वरोजगार व रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त हो सकें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments