back to top
रविवार, जनवरी 25, 2026
होमआसपास-प्रदेशकोरबा को 21 करोड़ की सौगात: उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने पाली-बांकीमोंगरा में...

कोरबा को 21 करोड़ की सौगात: उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने पाली-बांकीमोंगरा में की विकास कार्यों की वर्षा, पुल की घोषणा पर झूमे लोग

कोरबा (पब्लिक फोरम)। छत्तीसगढ़ में “डबल इंजन” की सरकार के प्रभाव को रेखांकित करते हुए, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री अरुण साव ने रविवार को कोरबा जिले को करोड़ों की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। अपने एकदिवसीय दौरे के दौरान उन्होंने नगर पंचायत पाली और नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा में लगभग 8 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया, साथ ही क्षेत्र के लिए 13 करोड़ रुपये से अधिक की नई घोषणाएं भी कीं। इस अवसर पर उनके साथ उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन भी मौजूद थे।

उपमुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रदेश दोगुनी गति से विकास की राह पर अग्रसर है। उन्होंने कहा, “डबल इंजन की सरकार में विकास के कार्य दुगनी गति से पूरे किए जा रहे हैं। हमारी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। हमने अल्प समय में ही ‘मोदी की गारंटी’ को पूरा करके दिखाया है।”

पाली और बांकीमोंगरा को मिली बड़ी सौगातें
उपमुख्यमंत्री ने क्षेत्रवासियों की बहुप्रतीक्षित मांगों को पूरा करते हुए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं:
– नगर पंचायत पाली: यहाँ लगभग 8 करोड़ के विकास कार्यों की स्वीकृति का उल्लेख करते हुए उन्होंने 2 करोड़ रुपये के नए कार्यों की घोषणा की। इसमें 1 करोड़ की लागत से वार्ड क्रमांक 03 में एक नए पुल का निर्माण, तथा सर्व कलार समाज व साहू समाज के सामुदायिक भवनों के लिए 25-25 लाख रुपये शामिल हैं।
– नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा: इस क्षेत्र के लिए 11 करोड़ रुपये के विकास कार्यों को मंजूरी दी गई, जिसमें 8 करोड़ रुपये की जल आवर्धन योजना और 3 करोड़ रुपये के अन्य विकास कार्य शामिल हैं, ताकि स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित हो सके।

सड़क पर इंतजार कर रहे लोगों के चेहरे पर आई खुशी
एक मार्मिक क्षण तब देखने को मिला जब पाली के वार्ड क्रमांक 03 के निवासी, पुराने पुल के जर्जर होने और बरसात में होने वाली असुविधा के कारण नए पुल की मांग को लेकर उपमुख्यमंत्री से मिलने के लिए रास्ते में खड़े थे। कलेक्टर अजीत वसंत ने उन्हें सूचित किया कि श्री साव मंच से पहले ही उनकी मांग को स्वीकार करते हुए नए पुल निर्माण की घोषणा कर चुके हैं। यह सुनते ही सभी लोगों ने खुशी जाहिर की और सरकार का आभार व्यक्त किया।

सरकार की नीतियों से बदल रही प्रदेश की तस्वीर: मंत्रीगण
उपमुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि सरकार की नई औद्योगिक नीति से नौजवानों के लिए रोजगार के अवसर पैदा हो रहे हैं और शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण जैसे बड़े फैसले लिए गए हैं, जिसका लाभ पाली-तानाखार के दूरस्थ स्कूलों को भी मिला है।

उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा कि सरकार ने 18 लाख आवासों की स्वीकृति, 3100 रुपये प्रति क्विंटल पर धान खरीदी, महतारी वंदन योजना और तेंदूपत्ता संग्राहकों को राहत देकर अपने वादे पूरे किए हैं।

विधायक तुलेश्वर मरकाम और प्रेमचंद पटेल ने भी सरकार द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों की सराहना की। कलेक्टर अजीत वसंत ने बताया कि डीएमएफ मद से जिले के चारों विधानसभाओं में सड़क निर्माण हेतु 143 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है, जिससे आवागमन सुगम होगा।

कार्यक्रम के दौरान, उपमुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को आवास की चाबियां सौंपीं और मिशन क्लीन सिटी की स्वच्छता दीदियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित भी किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments