back to top
सोमवार, जुलाई 7, 2025
होमआसपास-प्रदेशवैभव पहले ही प्रयास में बने सीए: अगर आप किसी लक्ष्य को...

वैभव पहले ही प्रयास में बने सीए: अगर आप किसी लक्ष्य को ठान लो तो सफलता जरूर मिलती है

खरसिया (पब्लिक फोरम)। नगर के प्रसिद्ध उद्योगपति अशोक अग्रवाल के पुत्र वैभव अग्रवाल अपने पहले प्रयास में ही सीए फाइनल एग्जाम क्लियर कर सीए बन गए है इनकी फर्म बाबा हरिदास राइस मिल और दानिराम श्री किशन राइस मिल है।
वैभव अग्रवाल शुरू से ही मेघावी छात्र रहे है। ओपी जिंदल स्कूल रायगढ़ में अध्ययन रत्न रहे इन्होंने 10 वी क्लास में पूरे जिले में टॉपर रहे वही 12 वी क्लास में पूरे छत्तीसगढ़ के टॉपर में सुमार रहकर अपने माता पिता सहित अपने परिवार का नाम रौशन किया था। वैभव आगे की पढ़ाई के लिए इन्होंने महानगर का रुख किया और कोलकाता के सेंट जेवियर्स यूनिवर्सिटी में अपना दाखिला करवाया। यहां पर इन्होंने बीकॉम आनर्स किया। सीए की आर्टिकल शिप के दौरान सीएस (कंपनी सेक्रेटरी) के लिए भी चयनित किया।

आज आये रिजल्ट में अपने पहले प्रयास में ही सीए पास कर लिया अब ये सीए बन गए है। वैभव ने बताया में अभी अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखूँगा और अपनी सफलता का श्रेय अपने पापा अशोक अग्रवाल और माता बिंदिया अग्रवाल सहित अपने परिवार को देना चाहता हूं। वैभव अग्रवाल बताते है पढ़ाई को लेकर हमेशा मेरे माता पिता भाई बहनों का भरपूर सहयोग मिला है, अगर आप किसी लक्ष्य को ठानलो तो सफलता जरूर मिलती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments