back to top
सोमवार, जनवरी 26, 2026
होमआसपास-प्रदेशभारतीय सेना के सम्मान में 17 मई को कोरबा में तिरंगा यात्रा:...

भारतीय सेना के सम्मान में 17 मई को कोरबा में तिरंगा यात्रा: कलेक्टर ने नागरिकों से की सहभागिता की अपील

कोरबा (पब्लिक फोरम)। भारतीय सेना द्वारा संचालित “ऑपरेशन सिंदूर” की सफलता और देश की सुरक्षा में उनके अद्वितीय योगदान को सम्मानित करने हेतु एक विशेष नागरिक कार्यक्रम का आयोजन 17 मई को शाम 4:30 बजे निहारिका स्थित घंटाघर चौक में किया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत एक भव्य तिरंगा यात्रा भी निकाली जाएगी, जो देशभक्ति और एकता का प्रतीक होगी।

इस आयोजन का उद्देश्य सेना के शौर्य, साहस और समर्पण को जन-जन तक पहुंचाना है। कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में इस यात्रा में शामिल होकर देश के जवानों के प्रति सम्मान प्रकट करें और राष्ट्र की एकता एवं अखंडता का संदेश दें।

कलेक्टर ने कहा कि यह अवसर हम सभी के लिए गर्व और आत्मसम्मान का प्रतीक है। तिरंगा यात्रा में सहभागिता से हम भारतीय सेना के अदम्य साहस को सलामी दे सकते हैं और देशप्रेम को मजबूत कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments