शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024
होमकोरबाGFC स्टार रैंकिंग में कोरबा को मिला 03 स्टार

GFC स्टार रैंकिंग में कोरबा को मिला 03 स्टार

दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित अवार्ड कार्यक्रम में महापौर ने ग्रहण किया स्टार रेटिंग सर्टिफिकेट

कोरबा (पब्लिक फोरम)। गारर्वेज फ्री सिटी (GFC) स्टार रैंकिंग में नगर पालिक निगम कोरबा को 03 स्टार रैंकिंग प्राप्त हुई है। देश की राजधानी दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित अवार्ड कार्यक्रम में महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद एवं तत्कालीन आयुक्त ने नगर पालिक निगम कोरबा की ओर से स्टार रैंकिंग सर्टिफिकेट प्राप्त किया।

स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के तहत गारर्वेज फ्री सिटी की स्टार रैंकिंग हेतु मार्च 2021 में दिल्ली से आई सर्वेक्षण टीम ने नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा की गई गारर्वेज फ्री सिटी की दावेदारी का परीक्षण तथा जीरो ग्राउण्ड पर डायरेक्ट आब्जर्वेशन, नागरिकों के फीडबेक सहित अन्य बिन्दुओं पर सर्वेक्षण किया था, जिसके परिणाम सामने आए हैं तथा कोरबा को गारर्वेज फ्री सिटी में 03 स्टार रैंकिंग प्राप्त हुई। यहॉं उल्लेखनीय है कि पिछले वर्षो में भी नगर निगम कोरबा द्वारा जी.एफ.सी. में स्टार रैंकिंग हेतु दावेदारी की गई थी किन्तु स्टार रैंकिंग प्राप्त नही हुई थी। निगम द्वारा जी.एफ.सी. के विभिन्न बिन्दुओं पर कार्य करते हुए आम लोगों को कचरा प्रबंधन के प्रति जागरूक किया, डोर-टू-डोर अपशिष्ट संग्रहण का बेहतर रूप से संपादन कराया, साथ ही कचरे के समुचित प्रबंधन की दिशा में ठोस कार्य किए, परिणाम स्वरूप निगम को गारवेज फ्री सिटी का सम्मान प्राप्त हुआ।

जी.एफ.सी स्टार रैंकिंग सर्वेक्षण के दौरान आमनागरिकों द्वारा बेहतर फीडबेक दिए गए, नागरिकों के फीडबेक में कुल 1500 अंक में से 1254 अंक प्राप्त। इसी प्रकार कोरबा ओ.डी.एफ. प्लस-प्लस पहले ही प्राप्त कर चुका था, जिसके अंक भी इसमें जोड़े गए, वहीं दिल्ली से आई टीम ने अपने डायरेक्ट आब्जर्वेशन में निगम द्वारा प्रस्तुत की गई दावेदारी एवं इस संबंध में निगम द्वारा किए गए कार्यो व तैयारियों को सही पाया, परिणाम स्वरूप निगम को जी.एफ.सी. में 03 स्टार रैंकिंग प्राप्त हुई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments