स्व. बिसाहू दास महंत स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव “उमंग 2025” में हुए शामिल
फाइन आर्ट प्रतियोगिता के विजेताओं को किया सम्मानित
कोरबा (पब्लिक फोरम)। स्व. बिसाहू दास महंत स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, कोरबा में वार्षिकोत्सव “उमंग 2025” का आयोजन किया गया, जिसमें कलेक्टर अजीत वसंत मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने समारोह का उद्घाटन किया और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शासन द्वारा शासकीय संस्थाओं में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मेडिकल कॉलेजों की स्थापना की गई है।
उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार, विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा और संसाधन उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। मेडिकल कॉलेज के आधारभूत ढांचे में सुधार और मानव संसाधनों की कमी को दूर करने के लिए डीएमएफ फंड से राशि स्वीकृत की गई है।

डॉक्टरी पेशा सेवा का कार्य भी है – कलेक्टर
कलेक्टर अजीत वसंत ने कहा, “चिकित्सा सेवा केवल एक पेशा नहीं, बल्कि मानवता की सेवा का माध्यम भी है। यहां से पढ़ाई पूरी करने के बाद मरीजों को बेहतर उपचार देकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।” उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि जिस तरह वे मेडिकल कॉलेज में अध्ययन कर रहे हैं, उसी प्रकार शासकीय संस्थाओं में सेवाएं देकर समाज को योगदान दें।

फाइन आर्ट प्रतियोगिता के विजेताओं को किया सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर ने फाइन आर्ट प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के डीन डॉ. के.के. सहारे ने कलेक्टर का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि डीएमएफ और सीएसआर मद से लगभग 60-70 करोड़ रुपये की राशि मेडिकल कॉलेज के उन्नयन एवं विकास के लिए स्वीकृत की गई है।
मरीजों को जल्द मिलेगी सी.टी. स्कैन और एम.आर.आई की सुविधा
डॉ. सहारे ने जानकारी दी कि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए सी.टी. स्कैन और एम.आर.आई मशीन की सुविधा उपलब्ध कराने की प्रक्रिया जारी है, जिससे उन्हें बाहर न जाना पड़े।
इस अवसर पर डॉ. गोपाल सिंह कंवर (संयुक्त संचालक एवं अस्पताल अधीक्षक), फाइन आर्ट समिति के अध्यक्ष डॉ. आदित्य सिसोदिया और डॉ. अरुणिका सिसोदिया सहित अन्य चिकित्सा शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
Recent Comments