back to top
शुक्रवार, मार्च 14, 2025
होमआसपास-प्रदेशकोरबा: 2 मार्च को धूमधाम से मनेगा आदिवासी शक्तिपीठ का 14वां स्थापना...

कोरबा: 2 मार्च को धूमधाम से मनेगा आदिवासी शक्तिपीठ का 14वां स्थापना दिवस

कोरबा (पब्लिक फोरम)। आदिवासी संस्कृति और परंपराओं के संरक्षण के लिए समर्पित आदिवासी शक्तिपीठ कोरबा अपना 14वां स्थापना दिवस रविवार, 2 मार्च 2025 को बुधवारी बाजार में भव्य समारोह के साथ मनाएगा। इस महत्वपूर्ण अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के केबिनेट मंत्री श्री लखन लाल देवांगन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता आदिवासी शक्तिपीठ कोरबा के अध्यक्ष श्री शिवनारायण सिंह कंवर करेंगे, जबकि नगर पालिका निगम कोरबा की महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगी।

स्थापना दिवस समारोह सुबह 8 बजे से शुरू होगा, जिसमें सर्वप्रथम पारंपरिक देवपूजन किया जाएगा। इसके बाद अतिथियों का आगमन और स्वागत होगा। कार्यक्रम में माननीय अतिथियों के उद्बोधन के साथ-साथ विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी आयोजित की जाएंगी, जिनमें आदिवासी नृत्य, गीत और परंपरागत कलाओं का प्रदर्शन किया जाएगा।

इस अवसर पर कोरबा के विभिन्न वार्डों के पार्षद भी विशिष्ट अतिथियों के रूप में उपस्थित रहेंगे। इनमें श्रीमती सिमरन जीत कौर (वार्ड क्र. 28), श्री प्रताप सिंह कंवर (खमोरा वार्ड क्र. 35), श्री अजय कुमार गोड़ (कोसाबाड़ी वार्ड क्र. 36), श्रीमती सीमा बाई कंवर (रुमगरा वार्ड क्र. 47), श्रीमती सरोज साडिल्य (आयोध्यापुरी वार्ड क्र. 52), श्री सम्मत कंवर (चोरभट्ठी वार्ड क्र. 53), श्री मुकुंद सिंह कंवर (जमनीपाली वार्ड क्र. 54), श्री आरती सिंह (इमलीछापर वार्ड क्र. 64) और श्री बहत्तर सिंह कंवर (डगनियाखार वार्ड क्र. 66) शामिल हैं।

आदिवासी शक्तिपीठ कोरबा पिछले 14 वर्षों से क्षेत्र के आदिवासी समुदाय की संस्कृति, परंपराओं और अधिकारों के संरक्षण के लिए निरंतर कार्यरत है। यह संस्था स्थानीय आदिवासी समुदायों के सशक्तिकरण और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में कार्य करती है।

आयोजक मंडल ने सभी नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और आदिवासी समुदाय के लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने का हार्दिक निमंत्रण दिया है। यह आयोजन न केवल आदिवासी संस्कृति के प्रति जागरूकता बढ़ाने का अवसर है, बल्कि समुदाय के बीच एकता और भाईचारे को मजबूत करने का भी माध्यम है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments