back to top
मंगलवार, जुलाई 8, 2025
होमआसपास-प्रदेशमहाशिवरात्रि पर अद्भुत झांकियों के साथ निकली भोलेनाथ  की बारात,शिवमय हुआ खरसिया...

महाशिवरात्रि पर अद्भुत झांकियों के साथ निकली भोलेनाथ  की बारात,शिवमय हुआ खरसिया नगर

खरसिया(पब्लिक फोरम) । शिवमंदिर भगत तालाब समिति द्वारा इस बार भी काफी भव्य तरीके से शिव बारात निकाली जिसमे शिवगण समेत भूत पिशाच का रूप धरे लोग शामिल रहे वही शिव पार्वती की मनमोहन झांकी भी देखने को मिली जो कि भक्तगण भगवान शिव पार्वती के रूपो से आशीर्वाद ले रहे थे। ढोल ताशे नगाड़े के साथ निकली बारात काफी मनमोहक लग रही थी जिसमे भूतों का रूप धरे हुए लोग चल रहे थे तो बारात में शामिल शिव पार्वती के रूप में रथ में सवार बाबा के दर्शन कर आशीर्वाद ले रहे थे और हर हर महादेव बोल बम का जयकारा लगा रहे थे। नगर की सामाजिक संस्थाओं और धर्मप्रेमी बंधुओं ने ऐतेहासिक शिव बारात का जलपान करवाकर स्वागत सत्कार किया जो कि सैकड़ो की संख्या में लोग बारात में शामिल होकर नाच गा रहे थे बारात नगर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण करते हुए वापस शिव मंदिर पहुँची तत्पश्चात आरती कर प्रसाद वितरण किया गया। शिव जी की बारात में इस बार भी नगरवासियों का उत्साह देखने लायक था इस बारात में हर कोई शामिल होकर अपने आप को धन्य महसूस कर रहा था इस बार नगर व आसपास के क्षेत्र की महिलाओं की उपस्थिति काफी देखने को मिली।

खरसिया नगर के शिव मंदिरों में महाशिवरात्रि पर्व को बड़ी धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया और मंदिरों को रंग रोगन कर फूल मालाओं और रंगीन लाईट से सजाया गया, भक्तों ने शिवालयों में महाशिवरात्रि के पर्व को बड़ी धूमधाम से मनाया जिसमे स्टेशन चौक के शिव मंदिर पीपल गली के महादेव मंदिर महुवापाली रोड के निकले महादेव मंदिर भगत तालाब के प्राचीन शिव मंदिर (रंगीन मछलियों वाले तालाब) सहित नगर के सभी मंदिरों में महाशिवरात्रि पर्व पर सुबह से ही भारी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी लोग शिवलिंग पर जल अर्पण कर भगवान शिव शंकर से आशीर्वाद लेते नजर आ रहे थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments