back to top
रविवार, सितम्बर 28, 2025
होमआसपास-प्रदेशकोरबा में शांतिपूर्ण मतदान के लिए कलेक्टर ने मतदाताओं, अधिकारियों और मीडिया...

कोरबा में शांतिपूर्ण मतदान के लिए कलेक्टर ने मतदाताओं, अधिकारियों और मीडिया का जताया आभार 

कोरबा (पब्लिक फोरम)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत ने नगरीय निकाय निर्वाचन और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान जिले में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए मतदाताओं, अभ्यर्थियों, राजनीतिक दलों और मीडिया के प्रतिनिधियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया है। 

कलेक्टर ने अपने संदेश में कहा कि जिले में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए प्रशासनिक स्तर पर सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी की गईं। उन्होंने बताया कि प्रशासनिक तैयारियों और सुरक्षा के लिए आवश्यक सभी इंतजाम जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने जिम्मेदारीपूर्वक और निष्ठा के साथ किए। शासकीय सेवा से जुड़ी महिलाओं ने भी पुरुष अधिकारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कलेक्टर ने सभी महिला अधिकारियों और कर्मचारियों को इस सफलता के लिए विशेष बधाई और शुभकामनाएं दीं। 

कलेक्टर ने निर्वाचन जैसे राष्ट्रीय महत्व के कार्य में सहयोग करने वाले शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों, केंद्रीय सुरक्षा बलों, पुलिस, होमगार्ड सहित अन्य सभी व्यक्तियों को धन्यवाद दिया, जिन्होंने निष्पक्ष, स्वतंत्र और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में अपना अमूल्य योगदान दिया। 

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वसंत ने इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया तथा सोशल मीडिया के प्रतिनिधियों को भी धन्यवाद दिया, जिन्होंने चुनाव से संबंधित महत्वपूर्ण सूचनाओं को अभ्यर्थियों और आम जनता तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि निर्वाचन संबंधी सूचनाओं को लोगों तक पहुंचाने के साथ-साथ कोरबा जिले में चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की भ्रामक खबर या अफवाह को फैलने से रोकने में मीडिया का बेहतर सहयोग मिला। 

इस प्रकार, कोरबा जिले में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न हुए, जिसमें सभी हितधारकों का सहयोग सराहनीय रहा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments