back to top
शनिवार, फ़रवरी 22, 2025
होमआसपास-प्रदेशत्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के पहले चरण के लिए मतदान 17 फरवरी को

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के पहले चरण के लिए मतदान 17 फरवरी को


रायगढ़ और पुसौर ब्लॉक के पंचायतों में होगी वोटिंग
बैलेट पेपर से होगा चुनाव, अलग-अलग रंगों के होंगे मतपत्र
सुबह 07 बजे से दोपहर 03 बजे तक होगी वोटिंग, मतदान समाप्ति के पश्चात केंद्र में ही होगी मतगणना

तीन चरणों में हो रहा चुनाव, दूसरे चरण में 20 और तीसरे चरण के लिए 23 फरवरी को होगा मतदान

रायगढ़(पब्लिक फोरम)। 16 फरवरी 2025/ त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के पहले चरण के लिए सोमवार 17 फरवरी को मतदान होंगे। रायगढ़ जिले में पहले चरण में रायगढ़ और पुसौर विकासखंड के ग्राम पंचायतों में मतदान होंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल के मार्गदर्शन में मतदान दलों को 16 फरवरी की सुबह मतदान सामग्री का वितरण हुआ। रायगढ़ में सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव ने सामग्री वितरण का निरीक्षण कर मतदान दलों को रवाना किया।  
रायगढ़ में शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम से सामग्री वितरित की गई। वहीं पुसौर ब्लॉक के लिए जनपद पंचायत परिसर पुसौर से मतदान सामग्री के साथ दलों को रवाना किया गया। मतदान 17 फरवरी को सुबह 07 बजे से दोपहर 03 बजे तक होगा। मतदान समाप्ति के तुरंत पश्चात मतदान केंद्र में ही मतों की गणना की जाएगी। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन अंतर्गत मतदाता 4 पदों के लिए मतदान करेंगे। इसमें वार्ड के पंच, ग्राम पंचायत के सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के लिए मतदान होगा।
रायगढ़ ब्लॉक के रिटर्निंग ऑफिसर तहसीलदार रायगढ़ श्री शिव कुमार डनसेना ने बताया कि रायगढ़ ब्लॉक में 200 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। यहां 84 ग्राम पंचायतों, 21 जनपद पंचायत क्षेत्र और 2 जिला पंचायत क्षेत्र के लिए वोट डाले जाएंगे। रायगढ़ ब्लॉक अंतर्गत 25 जनपद सदस्य क्षेत्र हैं जिनमें से क्षेत्र क्रमांक-8, 21, 24, 25 ये चार सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं, अत: 21 जनपद सदस्यों के लिए मतदान होगा। वहीं ब्लॉक अंतर्गत आने वाले 3 जिला पंचायत क्षेत्रों में से एक क्षेत्र, क्रमांक 1 में निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है।  इसलिए शेष बचे क्षेत्र क्रमांक 2 और 3 के लिए वोटिंग होगी।
पुसौर ब्लॉक के रिटर्निंग ऑफिसर नायब तहसीलदार श्री पंकज मिश्रा ने बताया कि पुसौर ब्लॉक के लिए 194 मतदान केंद्र हैं। यहां 89 ग्राम पंचायतों, 25 में से 24 जनपद सदस्यों और तीन जिला पंचायत सदस्य-क्षेत्र क्रमांक 4, 5, 6 के लिए वोटिंग होगी। जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 14 से निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हो चुका है।
बैलेट पेपर से होगा चुनाव, अलग-अलग रंगों के होंगे मतपत्र
राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन मतपत्रों से होंगे। इसके लिए पदों के अनुसार मतपत्र का रंग निर्धारित है। पंच का मतपत्र सफेद, सरपंच का नीला, जनपद सदस्य का पीला और जिला पंचायत सदस्य का मतपत्र गुलाबी रंग का होगा।तीन चरणों में हो रहा चुनाव, दूसरे चरण में 20 और तीसरे चरण के लिए 23 फरवरी को होगा मतदान
रायगढ़ जिले में तीन चरणों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होंगे। पहले चरण में 17 फरवरी को रायगढ़ और पुसौर में मतदान होगा। द्वितीय चरण में 20 फरवरी को खरसिया और धरमजयगढ़ में वोटिंग होगी। तृतीय और अंतिम चरण में 23 फरवरी को लैलूंगा, तमनार और घरघोड़ा ब्लॉक में मतदान संपन्न होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments