कलर्स चैनल और जिओ सिनेमा में रात्रि 8 बजे होगा प्रसारित
खरसिया (पब्लिक फोरम) । नगर की प्रतिष्ठित फर्म बाबूलाल सुनील कुमार गर्ग के राजेश मधु गर्ग की पुत्रवधू अनिला खरबंदा गर्ग इनके पति प्रतीक गर्ग है। अनिला खरबंदा गर्ग बड़े सपने लेकर मुंबई गई इन्होंने कड़ी मेहनत कर बीएमएम (मीडिया) की पढ़ाई कर अनिला पंजाबी फिल्म पटियाला ड्रीम में असिस्टेंट डायरेक्टर का काम किया इसके बाद कोरोना काल के दौरान सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला सीरियल विध्नहर्ता गणेशा में सुंदरी का रोल मिला जिसको बहुत ही शानदार ढंग से प्रस्तुत किया इसके अलावा अलादीन, नागकन्या, श्री कृष्णा, कुमकुम भाग्य जी टीवी, ये है चाहते में भी इन्होंने बेहतरीन अदाकारी कर वाह वाही बटोरी, फिलहाल शिव शक्ति में काम कर रही है। फ़िल्म लेट्स मीट में तनुज विरमानी की गर्ल फ्रेंड रजनी का किरदार निभाया है।
कलर्स चैनल और जिओ सिनेमा में आज शुक्रवार रात 8 बजे शिव शक्ति सीरियल आएगा जिसमे नागमाता के रोल में दिखेंगी, एक नया शो और आने वाला है साजन जी घर आये रश्मि शर्मा टेलीफिल्म्स का है। अनिला गर्ग के पति प्रतीक गर्ग विज्ञापनों, सीरियल और बेईमान लव फ़िल्म में काम कर चुके है। अनिला ने बताया कड़ी मेहनत कर टेलीफिल्म्स जगत में अपनी पहचान स्थापित करली है आगे फ़िल्म जगत में बढ़ा मुकाम हासिल करना है।
Recent Comments