back to top
बुधवार, फ़रवरी 5, 2025
होमआसपास-प्रदेशनिर्वाचन तैयारियों को अंतिम रूप और गर्मियों में पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था:...

निर्वाचन तैयारियों को अंतिम रूप और गर्मियों में पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था: कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने दिए महत्वपूर्ण निर्देश!

रायगढ़ (पब्लिक फोरम)। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में निर्वाचन कार्यों की तैयारी के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली। बैठक के दौरान उन्होंने निर्वाचन संबंधी सभी तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि निर्वाचन कार्यों के अंतर्गत सभी अधिकारी-कर्मचारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी सजगता से करें। उन्होंने कहा कि मतदान दलों के प्रशिक्षण के साथ-साथ ईवीएम के रेंडमाइजेशन का कार्य भी शीघ्र पूरा किया जाए। इसके बाद मशीनों की कमीशनिंग का कार्य निर्धारित गाइडलाइन और समयावधि के अनुसार पूरा किया जाए। उन्होंने जोर देकर कहा कि सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूरी की जाएं।

कलेक्टर श्री गोयल ने निर्देश दिए कि ईवीएम मशीनों का डेमो प्रदर्शन जिले के सभी नगरीय निकायों के वार्डों में तय शेड्यूल के अनुसार पूरा किया जाए। इससे आम जनता को ईवीएम के माध्यम से मतदान की पूरी प्रक्रिया की जानकारी मिल सके। उन्होंने सभी सेक्टर अधिकारियों से कहा कि वे अपने क्षेत्र के अंतर्गत मतदान केंद्रों का निरीक्षण करें और वहां सभी बुनियादी सुविधाएं अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करवाएं। साथ ही, उन्होंने मतदान सामग्री वितरण की तैयारियों और स्ट्रांग रूम में आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

गर्मियों में पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था
कलेक्टर श्री गोयल ने आगामी गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए सभी अधिकारियों को पेयजल आपूर्ति के लिए अनिवार्य व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोगों को पेयजल के लिए किसी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए सभी आवश्यक कदम समय रहते उठाए जाएं।

बर्ड फ्लू को लेकर एहतियात
  कलेक्टर श्री गोयल ने बर्ड फ्लू के मामले पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि बीते दिनों रायगढ़ में बर्ड फ्लू का मामला सामने आया था। इसको लेकर भारत सरकार के प्रोटोकॉल के अनुसार एहतियाती कदम उठाए गए हैं। ‘इंफेक्टेड और सर्विलांस जोन’ बनाकर दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि नियमित रूप से पोल्ट्री उत्पादों की निगरानी की जाए और संक्रमण को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं।
इस प्रकार, कलेक्टर श्री गोयल ने निर्वाचन तैयारियों, पेयजल आपूर्ति और बर्ड फ्लू जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर अधिकारियों को सतर्कता और समयबद्धता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments