कोरबा (पब्लिक फोरम)। जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत ने आगामी नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के लिए मतदान और मतगणना की तैयारियों की समीक्षा करते हुए नोडल अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के साथ-साथ आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्री वसंत ने निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित टीम तुरंत कार्रवाई करे और नियमानुसार प्रक्रिया पूरी करे।
संवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष नजर
कलेक्टर ने संवेदनशील मतदान केंद्रों पर नजर रखने और कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने एसडीएम, तहसीलदार और थाना प्रभारियों को नियमित बैठक करके स्थिति की समीक्षा करने को कहा। साथ ही, मतदान दलों को प्रशिक्षण देने और ईवीएम के हैंड्स-ऑन प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए।
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में कोटवारों के माध्यम से मुनादी कराने और शहरी क्षेत्रों में दीवार लेखन, बैनर, पोस्टर लगाने के निर्देश दिए गए। कचरा वाहनों के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार करने पर जोर दिया गया। इसके अलावा, डाक मतपत्र और ईडीपी प्रक्रिया में गोपनीयता बनाए रखने के निर्देश दिए गए।
मतदान दिवस की विशेष व्यवस्था
मतदान दिवस पर हर दो घंटे में मतदान प्रतिशत की जानकारी एकत्र करने, ईवीएम में खराबी आने पर रिजर्व मशीन की व्यवस्था करने और मतदान के बाद मशीनों को सुरक्षित रूप से स्ट्रांग रूम में रखने के निर्देश दिए गए। साथ ही, वाहन व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति, चिकित्सा सुविधाएं और मीडिया प्रमाणन जैसे विषयों पर भी विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए।
बैठक में नगर निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय, जिला पंचायत सीईओ दिनेश कुमार नाग, अपर कलेक्टर मनोज कुमार बंजारे और उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा सिंह सहित अन्य नोडल अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों से चुनाव प्रक्रिया को सुचारू और निष्पक्ष बनाने के लिए पूरी तत्परता से काम करने का आग्रह किया।
Recent Comments